झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन और सीएम हेमंत सहित कई नेताओं ने दी दिवाली की शुभकामनाएं, प्रदेशवासियों की खुशहाली की कामना - etv news

दीपावली के शुभ अवसर पर झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सभी को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं. Jharkhand Governor and CM extended Diwali wishes

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 12, 2023, 4:19 PM IST

रांची:दीपावली का त्यौहार पूरे देश भर में धूमधाम से मनाया जा रहा है. झारखंड में भी दीपोत्सव की धूम है. आम लोगों के साथ साथ गणमान्य लोग भी एक-दूसरे को शुभकामनाएं दे रहे है. झारखंड के राज्यपाल, मुख्यमंत्री के साथ ही कई मंत्रियों और नेताओं ने प्रदेश की जनता को दिवाली की शुभकामनाएं दी हैं.

यह भी पढ़ें:प्रधानमंत्री मोदी ने लोगों को दिवाली की शुभकामनाएं दीं

झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने राजभवन में कर्मियों के साथ दिवाली मनाई. साथ ही सभी देशवासियों के साथ साथ प्रदेशवासियों को दीपावली की बधाई दी.

राज्यपाल के साथ ही मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी सभी को दिवाली और काली पूजा की बधाई देते हुए सभी की सुख समृद्धि की कामना की. मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया X पर पोस्ट करते हुए लिखा कि प्रकाशोत्सव का पावन पर्व दीपावली, आप सभी के जीवन को उमंग, उत्साह और सफलता के प्रकाश से सम्पन्न कर दे. सभी स्वस्थ, सुखी, समृद्ध और खुशहाल रहें, यही कामना करता हूं. दीपावली के पावन पर्व की सभी को अनेक-अनेक बधाई, शुभकामनाएं और जोहार. शुभ दीपावली. आप सभी को काली पूजा की भी हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं. मां काली की कृपा सभी पर बनी रहे, यही कामना करता हूं. जय मां काली.

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने भी सभी को दिवाली की शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने पोस्ट करते हुए लिखा कि आप सभी को आस्था, हर्षोल्लास एवं प्रकाश के पावन पर्व दीपावली की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. मां लक्ष्मी और श्री गणेश जी की कृपा से आप सभी के जीवन में सुख, शांति एवं समृद्धि आए, यही प्रार्थना करता हूं.

वहीं केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने भी दिवाली और काली पूजा की बधाई दी है. उन्होंने X पर पोस्ट करते हुए लिखा कि काली पूजा के शुभ अवसर पर आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं. मां काली हर किसी के जीवन में शांति, समृद्धि और खुशहाली लाएं. पावन पर्व दीपावली की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं. प्रकाश का यह महापर्व आप सभी के जीवन में आरोग्य, सुख, शांति एवं समृद्धि लाएं, भगवान से यही कामना करता हूं.

झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने भी सभी पर देवी लक्ष्मी और भगवान गणेश की कृपा बने रहने की कामना की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details