रांची: क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के एकतरफा मुकाबला में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 7 विकेट से करारी शिकस्त दी. भारत की इस शानदार जीत पर झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने भारतीय टीम को बधाई दी है. राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने सोशल मिडिया पर पोस्ट करते हुए सभी भारतीय खिलाड़ियों को बधाई के साथ ही भविष्य के मैचों के लिए अग्रिम शुभकामनाएं भी दी हैं. वहीं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी सभी खिलाड़ियों को बधाई दी है.
यह भी पढ़ें:World Cup 2023 12th Match IND vs PAK : भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से रौंदा, गेंदबाजों के जादुई प्रदर्शन के बाद हिटमैन का तूफानी अर्धशतक
राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने पोस्ट करते हुए लिखा कि "World Cup2023 में भारतीय क्रिकेट टीम ने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के विरुद्ध उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की. भारतीय टीम के सभी खिलाड़ियों को बहुत-बहुत बधाई और भविष्य के मैचों के लिए अग्रिम शुभकामनाएं."
वहीं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भारतीय टीम की एक तस्वीर पोस्ट करते हुए बधाई दी. उन्होंने बस इतना लिखा, "शानदार जीत के लिए टीम इंडिया को हार्दिक बधाईयां."
भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया: बता दें कि वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच को लेकर सभी देश के खेल प्रेमियों में भारी उत्साह था. सभी बस भारतीय टीम की जीत की प्रार्थना कर रहे थे. भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने भी देश के लोगों का उत्साह कम नहीं होने दिया और शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया. इस मैच में भारत ने पाकिस्तान को जीतने का कोई मौका नहीं दिया.
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला किया. जिसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम 42.5 ओवर में 191 रन ही बना सकी. जिसके जवाब में भारतीय टीम ने 30.3 ओवर में ही 3 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया.
बुमराह बने प्लेयर ऑफ द मैच: भारत की ओर से सभी गेंदबाजों ने अच्छ प्रदर्शन किया. बुमराह ने 7 ओवर में 19 रन देकर 2 विकेट लिए. इसके अलावा सिराज, हार्दिक, कुलदीप और जडेजा ने 2-2 विकेट लिए. वहीं बल्लेबाजी में रोहित शर्मा ने 63 गेंदों में 6 चौकों और 6 छक्कों की मदद से 86 रन बनाए. इसके अलावा श्रेयस अय्यर ने 62 गेंदों पर नाबाद 53 रन, केएल राहुल नाबाद 19 रन, शुभमन गिल ने 16 और विराट कोहली ने भी 16 रन बनाए. 7 ओवर में सिर्फ 19 रन देकर 2.7 की इकोनॉमी रेट से 2 विकेट लेने वाले जसप्रीत बुमराह को प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड से नवाजा गया.