झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Oath of Justice Sanjay Kumar Mishra: जस्टिस संजय कुमार मिश्र बने झारखंड हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश, राज्यपाल ने दिलाई शपथ - झारखंड न्यूज

जस्टिस संजय कुमार मिश्र ने झारखंड हाई कोर्ट के नए मुख्य न्यायाधीश बन गए हैं. राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई.

Governor administered oath to Chief Justice
चीफ जस्टिस संजय कुमार मिश्र को बधाई देते राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन

By

Published : Feb 20, 2023, 1:08 PM IST

Updated : Feb 20, 2023, 7:00 PM IST

देखें वीडियो

रांची: जस्टिस संजय कुमार मिश्र झारखंड हाई कोर्ट के 14वें मुख्य न्यायाधीश बने हैं. सोमवार को राजभवन के बिरसा मंडप में आयोजित कार्यक्रम में राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने संजय कुमार मिश्र को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. इस मौके पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, स्पीकर रविंद्र नाथ महतो, मंत्री मिथिलेश ठाकुर, मंत्री बन्ना गुप्ता के अलावे झारखंड हाई कोर्ट के सभी जज और बड़ी संख्या में हाई कोर्ट के अधिवक्ता उपस्थित थे.

ये भी पढ़ें-Chief Justice of Jharkhand High Court: संजय कुमार मिश्रा बने झारखंड हाई कोर्ट के 14वें चीफ जस्टिस, जानिए, अब तक कौन-कौन बने मुख्य न्यायाधीश

शपथ ग्रहण के बाद राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, स्पीकर रविंद्र नाथ महतो सहित सभी उपस्थित गणमान्य अतिथियों ने पुष्पगुच्छ भेंट कर संजय कुमार मिश्र को झारखंड के नए मुख्य न्यायाधीश बनने की बधाई दी. इस मौके पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मीडिया कर्मियों से बात करते हुए कहा कि नए मुख्य न्यायाधीश के आने के बाद झारखंड जैसे आदिवासी दलित बहुल राज्यों में लंबे समय से चल रहे इन लोगों के केसों का निष्पादन में तेजी आने की उम्मीद करता हूं. उन्होंने नए मुख्य न्यायाधीश को इस अवसर पर बधाई देते हुए कहा कि संजय कुमार मिश्रा के आने की सूचना कई दिन पहले से आ रही थी अंत में आज उन्होंने औपचारिक रूप से शपथ ग्रहण किया है.

संजय कुमार मिश्रा, मुख्य न्यायाधीश, झारखंड
जानिए कौन हैं जस्टिस संजय कुमार मिश्र: 29 दिसंबर 1961 को बलांगीर ओडिशा में जन्म लेने वाले संजय कुमार मिश्र अपनी लॉ की पढ़ाई दिल्ली विश्वविद्यालय से पूरी करने के पश्चात 1988 में बलांगीर जिला न्यायालय में अपने पिता मार्कंडेय मिश्र की देखरेख में कार्य शुरू किया. जिला जज नियुक्ति परीक्षा में पहले स्थान प्राप्त करने के बाद जस्टिस संजय कुमार मिश्र 16 फरवरी 1999 को ओडिशा के जयपुर में अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश बने. जिला एवं सत्र न्यायाधीश के रूप में बेहतरीन काम करने वाले जस्टिस मिश्र इसके बाद भुवनेश्वर में सीबीआई की स्पेशल जज बने तथा ओडिशा हाई कोर्ट में रजिस्ट्रार जनरल के पद को सुशोभित किया. 7 अक्टूबर 2009 को हुए ओडिशा हाई कोर्ट के जज बन गए जिसके बाद उत्तराखंड हाई कोर्ट में भी उन्होंने 11 अक्टूबर 2021 से 19 फरवरी 2023 तक सेवा दी. इस दौरान उत्तराखंड हाईकोर्ट में 24 दिसंबर 2021 से 27 जून 2022 तक वह बतौर कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश भी रहे.

10 महीने बाद हो जाएंगे रिटायर: जानकारी के मुताबिक झारखंड हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश बने जस्टिस मिश्र का कार्यकाल 10 महीने का ही बचा हुआ है और वे दिसंबर 2023 में सेवानिवृत्त होने वाले हैं. इधर झारखंड बार काउंसिल के उपाध्यक्ष राजेश शुक्ल ने नए मुख्य न्यायाधीश जस्टिस संजय कुमार मिश्र के पदभार ग्रहण करने पर खुशी जताते हुए शुभकामना व्यक्त की है. शपथ ग्रहण समारोह में महाधिवक्ता राजीव रंजन, बार काउंसिल के उपाध्यक्ष राजेश शुक्ल, रांची जिला बार एसोसिएशन के महासचिव संजय विद्रोही के अलावे बड़ी संख्या में न्यायपालिका से जुड़े लोग उपस्थित थे.

Last Updated : Feb 20, 2023, 7:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details