रांची:नव नर्ष 2023 के पहले दिन देशभर में खुशियां मनाई जा रही है. रविवार को सार्वजनिक अवकाश होने से लोगों को खुशियां मनाने का बेहतरीन मौका भी मिला है. नए साल का जश्न मनाने के लिए कई लोग पिकनिक स्पॉट पर जा रहे हैं और कई जगह पार्टियों का आयोजन हो रहा है. कई लोग साल के पहले दिन की शुरुआत मंदिर में पूजा के साथ कर रहे हैं. भारी संख्या में लोगों को पूजा अर्चना करते हुए भी देखा जा रहा है. राज्यपाल रमेश बैस और सीएम हेमंत सोरेन ने भी लोगों को नए साल की शुभकामनाएं दी हैं (Governor and CM Hemant Soren gave best wishes).
ये भी पढ़ें:New Year 2023: राष्ट्रपति मुर्मू, पीएम मोदी ने दी शुभकामनाएं
नए साल 2023 (New Year 2023) का आगाज हो गया है. रविवार एक जनवरी को पूरी दुनिया नए साल का जश्न मना रही है. झारखंड के राज्यपाल और मुख्यमंत्री समेत अन्य नेताओं ने भी नव वर्ष की समस्त प्रदेश वासियों और देश वासियों को बधाई संदेश दिया है.
नए साल पर झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस ने लोगों को नए साल की शुभनामनाएं दी हैं. उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा 'समस्त प्रदेशवासियों को नव वर्ष 2023 की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं. नव आप सबके जीवन में खुशियों का संचार करे, सुख समृद्धि प्रदान करे और आप स्वस्थ रहे यही कामना है.
वहीं, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने नए साल पर संदेश देते हुए लिखा है 'जोहार! नया साल आप सभी के जीवन में खुशियां लाये। आप स्वस्थ, सुखी और समृद्ध रहें। यह साल, हम सभी को राज्य के अमर वीर शहीदों के सोना झारखण्ड के सपने को साकार करने की शक्ति दे। सभी को नववर्ष की अनेक-अनेक शुभकामनाएं और जोहार। जय झारखंड!'
झारखंड बीजेपी के विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने भी झारखंड के लोगों को नए साल की शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा 'वर्ष 2023 के प्रथम दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. बाबा बैद्यनाथ से प्रार्थना करता हूँ कि वर्ष 2023 आप एवं आपके समस्त परिजनों के लिए सुख, समृद्धि, सफलता, यश-कीर्ति, धन-धान्य, आरोग्य सुख से परिपूर्ण एवं खुशियों से भरा हो.'