झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Ranchi News: झारखंड में रामनवमी की धूम, राज्यपाल और सीएम हेमंत सोरेन ने लोगों को दी बधाई - झारखंड में रामनवमी

रामनवमी को लेकर देश भर में धूम है. झारखंड भी पूरी तरह से राममय हो चुका है. रामनवमी को लेकर राज्य के गणमान्य लोगों ने राज्यवासियों को बधाई दी है.

design image
डिजाइन इमेज

By

Published : Mar 30, 2023, 2:20 PM IST

रांचीः रामनवमी को लेकर पूरे देश में उत्साह है. झारखंड में भी धूमधाम से रामनवमी का उत्सव मनाया जा रहा है. राम मंदिरों में सुबह से ही भक्तों की भीड़ है. लोग भगवान राम की पूजा और दर्शन के लिए कतार में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं. वहीं रामनवमी के अवसर पर राज्यपाल, सीएम समेत तमाम नेताओं ने लोगों को शुभकामनाएं दीं.

राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने लोगों को रामनवमी की बधाई दी. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है कि सभी लोगों को रामनवमी की बधाई और शुभकामनाएं. मर्यादा पुरुषोत्तम राम सभी का जीवन सभी के लिए प्रेरणादायी है. सब पर भगवान राम की कृपा हमेशा बनी रहे, यही दुआ है.

वहीं सीएम हेमंत सोरेन ने भी राज्यवासियों को रामनवमी की बधाई दी है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है कि रामनवमी के इस पावन त्योहार पर सभी को बहुत बधाई और जोहार. उन्होंने लिखा है कि श्रीराम का जीवन मनुष्य जाति को प्रेम, त्याग और कर्तव्यनिष्ठा की प्रेरणा देता है. उनके आदर्श सदियों तक लोगों के लिए प्रेरणादायी रहेंगे. जय सिया राम.

केंद्रीय मंत्री और खूंटी सांसद अर्जुन मुंडा ने भी लोगों को रामनवमी की बधाई दी है. बीजेपी नेता और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने भी लोगों को रामनवमी की बधाई दी है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है कि समस्त राज्यवासियों को रामनवमी की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं. सबलोगों पर प्रभु श्रीराम की कृपा बनी रहे. पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने भी लोगों को रामनवमी की बधाई दी है. उन्होंने लिखा है कि रामनवमी की सभी को बधाई, भगवान राम सभी की मनोकामना पूरी करे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details