झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

हॉकी खिलाड़ियों के प्रदर्शन सुधारने में लगा खेल विभाग, कोच और अधिकारियों को मिली चेतावनी - रांची न्यूज

हॉकी खिलाड़ियों के प्रदर्शन को सुधारने के लिए खेल विभाग ने हॉकी प्रशिक्षकों और अधिकारियों को चेतावनी दी है कि प्रशिक्षण केंद्र से बेहतर खिलाड़ी नहीं मिले तो अधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी.

हॉकी खिलाड़ियों के प्रदर्शन को सुधारने में लगा खेल विभाग

By

Published : May 17, 2019, 9:30 PM IST

रांचीः हॉकी खिलाड़ियों के प्रदर्शन को सुधारने और खिलाड़ियों की बेहतरी के लिए खेल विभाग लगातार प्रयासरत है. इसी कड़ी में खेल विभाग ने राज्य में चल रहे हॉकी प्रशिक्षण केंद्रों के हॉकी कोच और इससे संबंधित अधिकारियों को विशेष दिशा निर्देश दिए है. अधिकारियों को चेतावनी भी दी गई है कि अगर खिलाड़ियों को किसी भी तरह की परेशानी हुई या फिर उनके खेल को सुधारने को लेकर ठोस कदम नहीं उठाया गया तो उन पर कार्रवाई की जाएगी.

हॉकी खिलाड़ियों के प्रदर्शन को सुधारने में लगा खेल विभाग

झारखंड के हॉकी प्लेयरों ने बरसों से भारतीय हॉकी टीम में अपना दबदबा बनाया है. ये दबदबा कायम रहे इसी उद्देश्य को लेकर राज्य सरकार का खेल विभाग प्रयासरत है. इसी कड़ी में खेल विभाग ने राज्य के तमाम हॉकी प्रशिक्षण केंद्रों की समीक्षा की. केंद्रों में रहकर ट्रेनिंग ले रहे बच्चों से भी कई जानकारियां हासिल की. जिससे उन्हें किसी तरह की परेशानी ना हो. वे खेल में फोकस कर सकें.

ये भी पढ़ें-बोकारोः झाड़ी में अधजली हालत में मिला युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस

खेल विभाग ने तमाम हॉकी केंद्रों के हॉकी प्रशिक्षकों को विशेष रूप से दिशा निर्देश दिए हैं. उन्हें चेतावनी देते हुए कहा गया है कि हर साल इन केंद्रों से अव्वल खिलाड़ियों की लिस्ट विभाग को मुहैया कराया जाए. वहीं, प्रशिक्षकों को इस मामले को लेकर गंभीरता बरतने की सलाह दी गई है. इन खेल प्रशिक्षण केंद्रों से खिलाड़ी उभर कर सामने नहीं आते हैं तो प्रशिक्षकों के ऊपर खेल विभाग कार्रवाई करेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details