रांचीः हॉकी खिलाड़ियों के प्रदर्शन को सुधारने और खिलाड़ियों की बेहतरी के लिए खेल विभाग लगातार प्रयासरत है. इसी कड़ी में खेल विभाग ने राज्य में चल रहे हॉकी प्रशिक्षण केंद्रों के हॉकी कोच और इससे संबंधित अधिकारियों को विशेष दिशा निर्देश दिए है. अधिकारियों को चेतावनी भी दी गई है कि अगर खिलाड़ियों को किसी भी तरह की परेशानी हुई या फिर उनके खेल को सुधारने को लेकर ठोस कदम नहीं उठाया गया तो उन पर कार्रवाई की जाएगी.
झारखंड के हॉकी प्लेयरों ने बरसों से भारतीय हॉकी टीम में अपना दबदबा बनाया है. ये दबदबा कायम रहे इसी उद्देश्य को लेकर राज्य सरकार का खेल विभाग प्रयासरत है. इसी कड़ी में खेल विभाग ने राज्य के तमाम हॉकी प्रशिक्षण केंद्रों की समीक्षा की. केंद्रों में रहकर ट्रेनिंग ले रहे बच्चों से भी कई जानकारियां हासिल की. जिससे उन्हें किसी तरह की परेशानी ना हो. वे खेल में फोकस कर सकें.