झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची: गवर्नर और सीएम ने शहीद कुलदीप उरांव को दी श्रद्धांजलि - शहीद कुलदीप उरांव को श्रद्धांजलि

श्रीनगर में आतंकियों के साथ में मुठभेड़ में शहीद हुए साहिबगंज के जवान कुलदीप उरांव को गवर्नर द्रौपदी मुर्मू और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने श्रद्धांजलि अर्पित की.

cm and governer
सीएम और गवर्नर

By

Published : Jul 3, 2020, 4:37 PM IST

रांची:श्रीनगर में आतंकियों के साथ में मुठभेड़ में साहिबगंज के जवान की मौत पर गवर्नर द्रौपदी मुर्मू और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने श्रद्धांजलि अर्पित की है. मुख्यमंत्री ने कहा कि जवान कुलदीप उरांव की शहादत पर पूरे राष्ट्र को गर्व है. साथ ही उन्होंने कहा कि इस मुश्किल घड़ी में उनकी संवेदना शहीद के परिजनों के साथ है. ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करे.

ये भी पढ़ें-साहिबगंज में अफीम और 8.70 लाख नकदी के साथ तस्कर गिरफ्तार, पुलिस चला रही है अभियान

वहीं दूसरी तरफ गवर्नर द्रौपदी मुर्मू ने भी कुलदीप उरांव को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा देश को ऐसे वीर संतानों पर गर्व है. उन्होंने कहा कि देश के वीर जवान एकता, अखंडता और संप्रभुता को अक्षुण्ण बनाए रखने के लिए हर समय तत्पर रहते हैं.

गवर्नर ने कहा कि कुलदीप उरांव ने आतंकी तत्वों से देश की रक्षा करते हुए अपना बलिदान दिया है. इस देश के सभी नागरिक उनके ऋणी रहेंगे. उन्होंने कहा कि उरांव की शहादत बेकार नहीं जाएगी. साथ ही उन्होंने परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की. कुछ हफ्ते पहले साहिबगंज निवासी और सेना के जवान कुंदन कांत ओझा की मौत लद्दाख की गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ हिंसक झड़प में हो गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details