रांचीःअरगोड़ा थाना क्षेत्र के गोपाल मार्केट स्थित यूपीएस यूटीएस होस पाइस प्राइवेट लिमिटेड (UPS UTS Hose Pieces Private Limited) के कार्यायल में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है. अपराधियों ने कार्यालय से 45 लाख रुपए के सामान की चोरी किया और फरार हो गया. इस मामले में अरगोड़ा थाने में एफआईआर दर्ज की गई है. पुलिस ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज होने के साथ ही जांच शुरू कर दी गई है.
रांची में यूटीएस कार्यालय का ताला तोड़कर 45 लाख के सामान की चोरी, जांच में जुटी पुलिस
रांची में यूपीएस यूटीएस होस पाइस प्राइवेट लिमिटेड (UPS UTS Hose Pieces Private Limited) के कार्यायल का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है. इसको लेकर अरगोड़ा थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
यह भी पढ़ेंःरांची पुलिस के लिए आफत बना शातिर चोर गिरफ्तार, भारी मात्रा में सोने चांदी के आभूषण बरामद
अरगोड़ा के बसुंधरा अपार्टमेंट में रहने वाले गायत्री तिवारी ने अरगोड़ा थाने में प्रकाश साहू और मनीषा टोप्पो के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है. गायत्री ने पुलिस को बताया कि उनके पति संजय कुमार तिवारी यूटीएस होस पाइस प्राइवेट संचालित करते हैं. एक केस में पति पिछले एक साल से जेल में है. इस वजह से वह कार्यालय का किराया प्रकाश साहू को नहीं दे पा रही थी. इसके साथ ही संस्थान की निदेशकमनीषा टोप्पो ने दिसंबर 2021 में इस्तीफा दे दी. इसके बाद वह दिसंबर 2021 में किराया का एकरारनामा को निरस्त कर दिया. पति के जेल में रहने की वजह से प्रकाश और मनीष ने उनके कार्यालय का ताला तोड़कर 45 लाख रुपए के सामान गायब कर दिया. पुलिस दर्ज प्राथमिकी के आधार पर जांच में जुट गई है.
वहीं, दूसरी तरफ डोरंडा थाना क्षेत्र के मणिटोला निजाम नगर स्थित एक बंद घर का ताला तोड़कर चोरों ने नगदी सहित 4.40 लाख रुपए के जेवरात की चोरी कर ली. मिली जानकारी के अनुसार मकान मालिक ताला बंद कर दूसरे शहर घूमने गए थे. घटना की सूचन मिलने के बाद डोरंडा थाने की पुलिस जांच में जुट गई है. पुलिस ने बताया कि आसपास के लोगों से पूछताछ की है और सीसीटीवी के फुटेज खंगाला जा रहा है. पीड़ित एसएम इकबाल की ओर से थाने में दिए गए आवेदन में कहा गया है कि 20 दिसंबर को परिवार के साथ एक समारोह में शामिल होने के लिए बिहार के समस्तीपुर गए थे. तीन जनवरी को जब लौटे तो ग्रील में लगा ताला टूटा दिखा. घर के भीतर सामान बिखरा पड़ा था. अलमीरा का लॉकर खुला हुआ था.