बेड़ो,रांचीः राजधानी रांची में बारिश के साथ मौसम का मिजाज जरूर बदला लेकिन भारी वर्षा के साथ हुई ओलावृष्टि ने बुढ़मू इलाके में काफी तबाही मचाई. इस वजह से 3 लोग घायल हो गए, भारी ओलावृष्टि से 41 बकरियों मौत हो गयी और फसलों को भी भारी क्षति हुई है.
इसे भी पढ़ें- Jharkhand Weather Update: रांची के कई इलाकों में मेघ गर्जन के साथ बारिश, 11 मार्च तक छाए रहेंगे बादल, इन जिलों में अलर्ट
बुढ़मू प्रखंड क्षेत्र में बारिश और ओलावृष्टि से आम लोगों के साथ साथ किसानों को भारी नुकसान हुआ है. इसको लेकर शनिवार को विधायक, सांसद प्रतिनिधि, अंचलाधिकारी के साथ प्रभावित गांव का निरीक्षण करने वाले हैं. अधिकारियों के जनप्रतिनिधि शुक्रवार को बारिश और ओला से हुई तबाही की जानकारी लेंगे और गांव वालों से बातचीत करेंगे. इसके अलावा प्राकृतिक आपदा विभाग से सभी को मुआवजा दिलाने का प्रयास किया जाएगा. इस दौरे में कांके विधायक समरी लाल, सांसद प्रतिनिधि तपेश्वर मिश्रा और अंचलाधिकारी शंकर कुमार विद्यार्थी के साथ साथ स्थानीय जनप्रतिनिधि भी शामिल रहेंगे.
आसमान से बरसी आफतः रांची जिला के बुढ़मू प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत खखरा पंचायत में शुक्रवार दोपहर में जोरदार बारिश के साथ भारी ओलावृष्टि हुई. आसमान से गिरने वाले ओला की चपेट में आने से यहां 41 बकरियों की मौत हो गई, वहीं इसमें 3 लोग घायल हो गए. इसके अलावा ओला गिरने से खड़ी फसलों को भी भारी नुकसान पहुंचा है. जानकारी के अनुसार खखरा निवासी बिंदु महतो, ललकु महतो, रोहिणी देवी और अन्य कई लोग गांव की बकरियों को चराने के लिए कोकड़े की ओर ले गए थे, अचानक दोपहर में बारिश के साथ बड़े-बड़े ओले पड़ने लगे. आसपास बचने की कोई जगह नहीं होने के कारण बकरियों के साथ ग्रामीणों को खुले आसमान के नीचे ही रहना पड़ा.
ओलावृष्टि से बकरियों की मौत हो गयी, इनमें राम लखन महतो की 3, राजेश महतो के 7, प्रकाश महतो की 2, देवेंद्र महतो की 3, फुलेश्वर महतो की 3, गंधारी महतो की 4, राजेश महतो की 4, नईम अंसारी की 3, धनराज महतो, बीरबल महतो, जदू महतो, पारसनाथ महतो और दीपक महतो की दो-दो बकरियों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. वहीं बकरी चराने के लिए गए बिंदु महतो, ललकु महतो और रोहिणी देवी ओला की चपेट में आकर घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. इधर ओला गिरने से फसल बर्बाद हो गयी, जिससे किसान काफी परेशान हैं.