रांचीः राजधानी के अरगोड़ा थाना क्षेत्र स्थित एक होटल की छत से एक युवती ने छलांग लगा दी. जमीन पर गिरने की वजह से युवती बुरी तरह से जख्मी हुई है. उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. युवती की पहचान 20 वर्षीय पूजा के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि वह बंगाल की रहने वाली है.
ये भी पढ़ेंः Ranchi Crime news: पति को मारने के लिए गूगल सर्च पर ढूंढती थी जहर, बात नहीं बनी तो ऐसे ले ली जान
क्या है पूरा मामलाःमिली जानकारी के अनुसार रात के तकरीबन 2 बजे पूजा अचानक होटल के छत से कूद गई. पूजा कूदी तो होटल के छत से थी लेकिन वह पास के एक दूसरे घर पर जा गिरी. कुछ देर में ही होटल के कुछ लोग दौड़े-दौड़े दूसरे घर की तरफ गए और गेट खुलवाने को लेकर आवाज देने लगे. जिसके बाद मकान मालिक ने गेट खोला और फिर पूजा को आनन फानन में इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया.
पूरा मामला संदिग्ध जांच जारीः20 वर्षीय पूजा शुभम होटल में कैसे पहुंची यह जांच का विषय है, पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है. मामले की जानकारी मिलने के बाद हटिया डीएसपी राजा मित्रा खुद मामले की तफ्तीश करने पहुंचे थे. डीएसपी ने बताया कि मामले की तफ्तीश की जा रही है. फिलहाल पूजा की स्थिति ऐसी नहीं है कि उसका बयान लिया जा सके. उसके होश में आने के बाद ही पुलिस की जांच की दिशा और बेहतर होगी.
होटल में मौजूद थी कई लड़कियांःपुलिस के द्वारा होटल का सीसीटीवी फुटेज चेक किया गया है. मिली जानकारी के अनुसार जिस समय पूजा छत से कूदी उस दौरान होटल में पांच से ज्यादा लड़कियां मौजूद थी. पूजा के छत से कूदते हुए का सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को मिला है. पुलिस अब उन लड़कियों से पूछताछ की तैयारी कर रही है जो रात में होटल में मौजूद थी. सबसे हैरानी की बात तो यह है कि घायल युवती पूजा के पास कोई भी पहचान पत्र नहीं मिला है. सिर्फ इतना बताया जा रहा है कि वह बंगाल की रहने वाली है. आशंका यह भी जताई जा रही है कि होटल में कोई गलत काम चल रहा था उसी दौरान यह हादसा हुआ है.