रांचीः राष्ट्रीय जनता दल ने पार्टी सुप्रीमो लालू प्रसाद को रिम्स में दी जा रही सुविधाओं पर सवाल उठाया है. राजद के प्रदेश इकाई ने कहा कि राज्य सरकार लालू को दिए जाने वाले सुविधाओं पर ध्यान नहीं दे रही है. झारखंड प्रदेश राजद के अध्यक्ष गौतम सागर राणा ने मंगलवार को कहा कि ऐसा लगता है कि किसी साजिश के तहत राजद सुप्रीमो को वो सुविधाएं नहीं दी जा रही हैं जिनकी उन्हें जरूरत है.
राजद अध्यक्ष ने कहा कि सरकार इतने दावे कर रही है लेकिन जब बिजली और स्वास्थ्य की मौलिक सुविधाओं की बात आती है तो उस पर सवाल खड़े हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि पेइंग वार्ड में लालू प्रसाद भर्ती हैं. वहां उन्हें बिजली की प्रॉपर सुविधा नहीं मिल रही है. उनकी तबीयत बार-बार खराब रहने की शिकायत भी सामने आ रही है. उन्होंने कहा कि वार्ड के मरीज पैसे देकर सुविधाएं लेते हैं बावजूद इसके उन्हें जेनरेटर जैसी सुविधा नहीं मिल पा रही है.
राणा ने कहा कि लालू प्रसाद एक मामले में सजायाफ्ता हैं इसलिए कोर्ट को लेकर किसी भी तरह की राजनीतिक टिप्पणी नहीं की जानी चाहिए. वहीं, सरकार पर उन्होंने सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने साफ कहा कि लालू प्रसाद को किसी और अच्छे स्वास्थ्य संस्थान में भेजकर जांच कराए जाने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि इस बाबत पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल रिम्स के पदाधिकारियों से जाकर बुधवार को मिलेगा. उन्होंने कहा कि पार्टी पहले से लालू प्रसाद के मेडिकल बुलेटिन जारी करने की मांग कर रही है लेकिन इस पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है.
ये भी पढ़ें-जमशेदपुर: चोरी के समान के साथ 1 महिला समेत 12 चोर गिरफ्तार, अपने ही क्षेत्र के घरों में करते थे चोरी
बता दें कि पिछले दिनों रिम्स में अचानक बिजली कट जाने की वजह से लालू प्रसाद असहज महसूस करने लगे थे. बाद में रिम्स के पदाधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद उनके कमरे तक दूसरी जगह से बिजली का कनेक्शन जोड़कर राहत पहुंचाई गई. इतना ही नहीं अक्सर लालू प्रसाद से मिलकर जाने वाले लोग भी उनके स्वास्थ्य को लेकर चिंता जाहिर करते रहते हैं और बेहतर चिकित्सा संस्थान में भर्ती करने की मांग करते रहे हैं.