झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Crime in Ranchi: गैंगस्टर सुजीत के चार गुर्गे गिरफ्तार, बिल्डर डॉक्टर सहित कई लोगों से मांगी थी रंगदारी

रांची में गैंगस्टर सुजीत सिन्हा के गुर्गे गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार आरोपियों ने सुजीत सिन्हा और उसकी पत्नी के इशारे पर शहर के डॉक्टरों, इंजीनियरों और बिल्डरों से रंगदारी मांग करता है.

Sujit Sinha henchmen arrested in Ranchi
गैंगस्टर सुजीत के चार गुर्गे गिरफ्तार

By

Published : Jan 11, 2022, 1:12 PM IST

रांचीः रांची पुलिस ने गैंगस्टर सुजीत सिन्हा गिरोह के चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों में पलामू के सूरज कुमार सिंह और मनीष कुमार राम उर्फ मयंक वर्मा, रांची बेड़ो के प्रभाकर सिंह और पूर्वी सिंहभूम के विकास राय शामिल हैं. इन अपराधियों ने रांची के एक बिल्डर, एक डॉक्टर सहित कई कारोबारियों से रंगदारी मांगी थी.

यह भी पढ़ेंःयह झारखंड की जेल है भाई साहब, यहां गैंगस्टर सुजीत सिन्हा की होती है दावत


गिरफ्तार अपराधियों ने इस बात का खुलासा किया कि गैंगस्टर सुजीत सिन्हा और उसकी पत्नी के इशारे पर इंजीनियरों, डॉक्टरों, बिल्डरों और जमीन कारोबारियों से रंगदारी की मांग करते थे. इसमें आधा दर्जन ने रंगदारी की रकम भी दी है और उस रकम को सुजीत सिन्हा की पत्नी को सौंपा है. ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने बताया कि नगड़ी में बजरंग महतो नामक व्यक्ति से दो जनवरी को 50 लाख रुपये रंगदारी मांगी गई थी. इसके बाद कांके में भी एक करोड़ की रंगदारी मांगी गई. ग्रामीण एसपी ने बताया कि लगातार रंगदारी की शिकायत मिल रही थी. इस शिकायत के आधार पर डीएसपी मुख्यालय नीरज कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. गठित टीम ने मोबाइल लोकेशन और सीसीटीवी फुजेट के आधार पर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस के समक्ष अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है.

ग्रामीण एसपी ने बताया कि सबसे पहले टीम ने कटहल मोड़ में रंगदारी वसूलने पहुंचे सूरज कुमार सिंह को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार सूरज से रंगदारी मांगने वाला सिम बरामद किया गया. इसके साथ ही उसकी निशानदेही पर रिंग रोड से प्रभाकर, मनीष और विकास राय को गिरफ्तार किया गया. इन तीनों अपराधियों के पास से रंगदारी वसूली के 95 हजार रुपये भी बरामद किये गए.

गैंगस्टर सुजीत सिन्हा के करीबी अपराधी प्रभाकर सिंह और सूरज सिंह के खिलाफ रांची में कई मामले दर्ज हैं. इस गिरोह के सदस्यों ने पांच जनवरी तक आधा दर्जन लोगों से रंगदारी की मांग की है. इसके साथ ही सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के रहने वाले एक व्यक्ति से 50 लाख और पंडरा में तीन जनवरी को 50 लाख और कांके में एक करोड़ की रंगदारी मांगी थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details