देवघर:मधुपुर उपचुनाव को लेकर विधानसभा क्षेत्र में गहमागहमी तेज हो गई है. चुनाव को लेकर जिला प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. 23 से 30 मार्च तक नामांकन की तिथि घोषित की गई हैं.
मधुपुर उपचुनाव: BJP प्रत्याशी हो सकते हैं गंगा नारायण सिंह! इन मुद्दों के लेकर जाएंगे जनता के बीच
मधुपुर विधानसभा उपचुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने तैयारियां शुरू कर दी है. जिला प्रशासन की तरफ से भी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. बीजेपी की ओर से गंगा नारायण सिंह को प्रत्याशी बनाने की चर्चा की जा रही है. इसे लेकर गंगा नारायण सिंह ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.
गंगा नारायण सिंह के मुद्दे
ऐसे में जेएमएम ने हफीजुल हसन को प्रत्याशी बनाया है, जो 25 मार्च को अपना नामांकन दाखिल करेंगे. इसमें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के भी आने की संभावना जताई जा रही है. वहीं, बीजेपी ने आजसू नेता गंगा नारायण सिंह को पार्टी में शामिल किया है. ऐसे में सरगर्मी और तेज हो गई है. बीजेपी की ओर से गंगा नारायण सिंह को प्रत्याशी बनाने की चर्चा की जा रही है. सभी दलों के दावेदार प्रत्याशी अपनी-अपनी सियासी जमीन तलाश रही है. वहीं, बीजेपी में शामिल हुए आजसू नेता गंगा नारायण सिंह ने ईटीवी भारत से बताया कि वे किन-किन मुद्दों को लेकर जनता के बीच जाएंगे.
बेरोजगारी का दंश झेल रही है मधुपुर
गंगा नारायण सिंह ने कहा कि झारखंड राज्य बने 20 साल हो चुके हैं. इसके बाद भी मधुपुर विधानसभा क्षेत्र की जनता आज भी बेरोजगारी का दंश झेल रही है, जो यहां की सबसे बड़ी समस्या है. स्वास्थ्य सुविधा नदारद है. बिजली, पानी, सीवरेज और ड्रेनेज जैसे कई मुद्दे है, जिनको लेकर वे जनता के बीच जाएंगे. अब इंतजार है तो घोषणा की, उसके बाद नॉमिनेशन की तैयारी की जाएगी.