रांची:त्योहारों पर जहां मिठाई की मांग बढ़ जाती है, वहीं इस दौरान मिठाईयों में मिलावट भी बढ़ जाती है. इसी को देखते हुए बुंडू अनुमंडल के एक दर्जन होटलों और रेस्टोरेंट में शनिवार को झारखंड स्टेट फूड सेफ्टी की 5 सदस्यीय टीम ने जांच अभियान चलाया.
रांची में FSSAI ने किए जांच
आगामी त्योहारों के मद्देनजर राज्य सरकार ने भारतीय खाद्य संरक्षा एवं मानक प्राधिकरण(FSSAI) ने मिठाईयों और अन्य खाद्य सामग्रियों की जांच और होटलों के लाइसेंस रजिस्ट्रेशन जांच हेतु आदेश जारी किए हैं. आदेश के बाद शनिवार को कई रेस्टोरेंट और होटलों में मिठाई और खाद्य सामग्रियों के सैंपल लेकर ऑन-द-स्पॉट जांच की गई.