रांची:राजधानी में बढ़ते कोरोना वायरस संक्रमण के बीच निशुल्क कोरोना जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है. पिछले दिनों राज्य में कोरोना के बढ़ते प्रकोप और झारखंड हाई कोर्ट में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले को देखते हुए हाई कोर्ट के अधिवक्ताओं के लिए निशुल्क कोरोना जांच शिविर का आयोजन किया गया है. हाई कोर्ट के अधिवक्ता इस शिविर में पहुंचकर कोरोना की जांच करवा सकते हैं.
एडवोकेट एसोसिएशन झारखंड उच्च न्यायालय और झारखंड सरकार के संयुक्त प्रयास से झारखंड उच्च न्यायालय परिसर में दिनांक 18 अगस्त 2020 दिन मंगलवार को सभी अधिवक्ताओं के लिए कोरोना वायरस जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है. इस आयोजन के लिए एडवोकेट एसोसिएशन की ओर से अध्यक्ष ऋतु कुमार, नवीन कुमार और धीरज कुमार प्रयासरत रहे, जिसका प्रतिफल है कि आज सभी के लिए निशुल्क कोरोना वायरस जांच की व्यवस्था की गई है.
झारखंड हाई कोर्ट में निशुल्क कोरोना वायरस जांच शिविर का आयोजन, अधिवक्ताओं की होगी जांच
झारखंड हाई कोर्ट में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए मंगलवार से निशुल्क कोरोना जांच अभियान की शुरूआत की जा रही है, जहां हाई कोर्ट के अधिवक्ता इस शिविर में पहुंचकर कोरोना की जांच करवा सकते हैं.
इसे भी पढ़ें- रांची में अभय सिंह पर गोलीबारी मामले में 4 आरोपी गिरफ्तार, कार्बाइन के साथ कई सामान बरामद
पिछले दिन हाई कोर्ट परिसर में न्यायिक अधिकारी न्यायकर्मी हाई कोर्ट की सुरक्षा में लगे पुलिस बल और कई अधिवक्ता कोरोना की चपेट में आने के बाद हाई कोर्ट के कार्रवाई को स्थगित कर सेनेटाइज करवाया गया है. झारखंडहाई कोर्ट में सोमवार से पूरे मामलों की सुनवाई शुरू हो रही है. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हाई कोर्ट में ऑनलाइन सुनवाई होने के लिए कॉज लिस्ट में विभिन्न मामले सूचीबद्ध किए जा चुके हैं. दरअसल हाई कोर्ट के सेवा कर्मियों में कोरोना संक्रमण पाए जाने के बाद सभी प्रकार के कार्य स्थगित कर दिए गए थे. इसके बाद हाई कोर्ट बिल्डिंग और परिसर को पूरी तरह से सेनेटाइज किया गया था जिसके बाद सोमवार को भी पुनः सेनेटाइजेशन का काम चल रहा है.