झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड में फ्री बूस्टर डोज अभियान शुरू, 18 से अधिक उम्र वाले 1.7 करोड़ लोगों को मिलेगा लाभ

झारखंड में फ्री बूस्टर डोज अभियान शुक्रवार यानी 15 जुलाई से शुरू किया जा रहा है. 18 प्लस उम्र वाले लोगों के लिए निशुल्क टीका की शुरूआत कर दी गयी है. राज्य के विभिन्न टीकाकरण केंद्रों में बूस्टर डोज बिल्कुल फ्री दिया जाएगा. रांची में 50 टीकाकरण केंद्रों पर निशुल्क बूस्टर डोज दिए जाएंगे.

free booster dose in Jharkhand vaccination for 18 plus aged people
झारखंड

By

Published : Jul 15, 2022, 6:49 AM IST

Updated : Jul 15, 2022, 7:09 AM IST

रांचीः केंद्र की मोदी सरकार ने 18 प्लस उम्र समूह वाले लोगों को भी कोरोना का बूस्टर डोज देने का फैसला लिया है. शुक्रवार 15 जुलाई से 75 दिनों तक फ्री बूस्टर डोज अभियान झारखंड में भी इसकी पूरी तैयारी कर ली गयी है.

इसे भी पढ़ें- 18 साल से अधिक आयु के नागरिकों को मुफ्त में मिलेगी कोविड की बूस्टर डोज


रांची में कोरोना टीकाकरण के नोडल अधिकारी डॉ. शशिभूषण खलखो ने बताया कि जिला में 50 (रूरल-30 और अर्बन- 22) के करीब कोरोना वैक्सीनेशन सेंटर चल रहे हैं. जहां शुक्रवार से 18 वर्ष से 59 वर्ष के बीच वाले लोगों को निःशुल्क बूस्टर डोज दिया जाएगा. देशभर के साथ साथ झारखंड में 10 जनवरी 2022 से कोरोना वैक्सीन का बूस्टर डोज दिया जाना शुरू हुआ था. तब से लेकर आज तक 18+ उम्र वाले 2.8% लोगों ने ही वैक्सीन का बूस्टर डोज लिया है.

देखें पूरी खबर

वैक्सीन का दोनों डोज लेने के छह महीने बाद से शरीर में एंटीबाडी घटने लगता है. बूस्टर प्रीकॉशन वाला डोज लेने से एंटीबॉडी कम नहीं होता और यह कोरोना से बचाता है. राज्य में अभी तक 60 वर्ष से ऊपर वाले लोगों के साथ साथ हेल्थ केअर वारियर्स और कोरोना वारियर्स, फ्रंट लाइन को बूस्टर डोज मुफ्त दिया जा रहा था. जबकि 18 वर्ष से 59 वर्ष के लोगों को यह निजी टीकाकरण केंद्रों पर शुल्क के साथ दिया जा रहा था. जिस वजह से बड़ी संख्या में राज्य में लोगों ने बूस्टर डोज से मुंह मोड़ लिया.

झारखंड में 1.7 करोड़ लोगों को फ्री बूस्टर डोजः राज्य में 18+ उम्र समूह के लोगों की संख्या करीब 2 करोड़ 10 लाख 46 हजार है. इसमें से 1.71 करोड़ की आबादी ऐसी है जिनको पैसा खर्च कर वैक्सीन लेना था. अब इनको भी कोरोना का निशुल्क टीका मिलेगा. शुक्रवार 15 जुलाई से फ्री बूस्टर डोज को लेकर रांची में उत्साह देखा जा रहा है. बड़ी संख्या में लोग गुरुवार से ही टीकाकरण केंद्रों में बूस्टर डोज के लिए जानकारी लेते दिखे और केंद्र सरकार के फैसले की तारीफ की.

Last Updated : Jul 15, 2022, 7:09 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details