रांचीः राजधानी रांची में अब अपराधी पुलिस वाला बनकर लोगों को ठगी का शिकार बना रहे हैं. ऐसी ही एक घटना रांची के सदर थाना क्षेत्र के कोकर के चून्नाभट्टा के पास घटी है. जहां कोकर मुख्य मार्ग से गुजर रही एक महिला को बाइक सवार दो अपराधियों ने रोका और खुद को पुलिस वाला बताकर महिला को डांटा फटकारा और उनसे गहने उतरवा लिए. बाद में हाथ की सफाई दिखाकर एक लाख से अधिक रुपये के गहने लेकर दोनों ठग फरार हो गए.
एफआईआर दर्ज
इस संबंध में कोकर के चूनाभट्टी निवासी पीड़िता गीता राय ने सदर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है. प्राथमिकी के आधार पर सदर थाने की पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. थानेदार वेंकटेश का कहना है कि घटना स्थल के आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरा से फुटेज निकाली जा रही है. फुटेज से ठगों की पहचान की जाएगी. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए गुप्तचरों से भी मदद ली जा रही है.
रांची में पुलिसवाला बनकर महिला से ठगी, गहने कागज में रखवाए और लगा दी चपत
रांची में चालबाजों ने एक महिला को लुटेरों का डर दिखाकर गहने ठग लिए. महिला को मामले की जानकारी तब लगी जब वह घर पहुंची और ठगों के दिए गहने रखे कागज को खोला. पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है.
ये भी पढ़ें-KBC के नाम पर महिला से 1.67 लाख की ठगी, 25 लाख की लालच में बनी झांसे का शिकार
कागज खोलने पर निकला टीना
पीड़िता गीता राय ने बताया कि वह चून्नाभट्ट की रहने वाली है. शनिवार को कोकर बाजार से कुछ सामान खरीदकर चून्नाभट्ट स्थित घर लौट रही थी. इसी दौरान बाइक पर दो व्यक्ति पहुंचे, खुद को पुलिस वाला बताते हुए उन पर बरस पड़े. उन्होंने कहा कि सोने के गहने पहनकर घूमती हो, कोई छीन लेगा तो पुलिस के पास दौड़ोगी. गहने उतारो और कागज में रखकर घर लेकर जाओ. इसी क्रम में दोनों ठग ने महिला से कहा कि कागज देते हैं, उसी में गहने को रखो. ठग ने बैग से एक कागज निकाला और महिला की सोने की चूड़ी, हार और अंगूठी उसमें रखवा लिया. इसके बाद कागज मोड़कर महिला को दिया. कहा कि घर पर ले जाकर खोलना. उसने घर पहुंचकर कागज खोला तो देखा कि उसमें टीना था. दौड़ते हुए वह चून्नाभट्ट के मुहाने पर पहुंची, तब तक ठग भाग चुके थे. इसके बाद वह सीधे सदर थाना पहुंचकर घटना की जानकारी पुलिस को दी.