रांची: पैसे निवेश करने पर मुनाफा अधिक होगा. इस बात का झांसा देकर रांची के रहने वाली एक युवती से 5.50 लाख की ठगी कर ली गई. रांची के लालपुर इलाके में रहने वाली प्रीति कुमारी ने इस संबंध में थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई है.
Fraud With Woman in Ranchi: अधिक मुनाफा का लालच देकर युवती से ठग लिए 5.50 लाख, थाना पहुंचा मामला
रांची में आईटी पार्ट में निवेश के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है. प्रीति नाम की एक महिला ने रांची के लालपुर थाना में इस बाबत प्राथमिकी दर्ज कराई है.
ये भी पढ़ें-Unverified link click fraud : मुंबई में अभिनेत्री श्वेता मेनन समेत 40 बैंक ग्राहकों से लाखों की ठगी
क्या है पूरा मामला:प्रीति ने रांची के लालपुर थाने में दिए आवेदन में बताया है कि दिल्ली में रहने वाले उसके एक मित्र संजय मौर्य ने अपने एक रिश्तेदार चंदन से उसकी मुलाकात करवाई थी. इस दौरान बातचीत के क्रम में चंदन ने यह बताया कि फरीदाबाद में वह एक आईटी पार्क विकसित कर रहा है. इस आईटी पार्क में फरीदाबाद से लेकर देशभर के लोग निवेश कर रहे हैं, क्योंकि भविष्य में इस में अच्छा मुनाफा मिलेगा. चंदन ने प्रीति को भी यह भरोसा दिलाया कि अगर वह उनकी कंपनी में निवेश करती हैं तो उन्हें बढ़िया मुनाफा दिया जाएगा. चंदन की बातों में आकर प्रीति ने 5.50 लाख रुपये का निवेश कर दिया.
2007 में किया निवेश, ना मुनाफा मिला और ना ही लागत के पैसे:प्रीति कुमारी ने साल 2007 में ही चंदन को ड्राफ्ट के रूप में निवेश के लिए पैसे दिए थे लेकिन 16 साल बीत जाने के बाद न तो चंदन ने मुनाफा ही दिया और ना ही उनके दिए गए पैसे लौटाए. पैसे मांगने पर चंदन लगातार इनकार करते रहता है जिसके बाद तंग आकर 16 साल बाद प्रीति ने रांची के लालपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई है. इस संबंध में प्रीति कुमारी ने भगत स्टील एंड चार्जिंग प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक सहित आठ अन्य लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है. लालपुर पुलिस को प्रीति ने पैसे के लेनदेन संबंधी सारे कागजात भी उपलब्ध करवाए हैं. मामले को लेकर जल्द ही पुलिस के द्वारा कंपनी को नोटिस भेजा जाएगा.
कई अन्य भी हुए हैं ठगी के शिकार:जांच के क्रम में पुलिस को यह भी जानकारी मिली है कि जिस कंपनी ने प्रीति कुमारी से ठगी की है उसने कई अन्य लोगों से भी इसी तरह से ठगी की वारदात को अंजाम दिया है. जांच में यह बात भी सामने आई है कि चंदन नाम के जिस व्यक्ति ने आईटी पार्क बनाने के नाम पर लोगों से निवेश करवाया था वह फरार हो चुका है.