रांची: अरगोड़ा थाना क्षेत्र के रहने वाले प्रवीण कुमार से डेंटल मशीन खरीदने के नाम पर 16 लाख रुपए की ठगी (Fraud of 16 lakhs in Ranchi) कर ली गई है. ठगी का आरोप दिल्ली के डेंटल मशीन डीलर सुभाष कुमार पर लगा है. इस संबंध में प्रवीण ने न्यू ओम डेंटल लैब के संचालक सुभाष कुमार के खिलाफ अरगोड़ा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है.
ये भी पढें-रांची में सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी, चार आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
प्रवीण की ओर से थाने में दिए गए आवेदन में कहा गया है कि मोहन नामक व्यक्ति ने आरोपी सुभाष से उनका संपर्क कराया था. आरोपी ने उन्हें बताया कि वह डेंटल की मशीन की सप्लाई करता है. इसके बाद अक्तूबर 2021 में आरोपी के साथ उनकी डेंटल मशीन खरीदने की बात हुई. 35 लाख रुपए में मशीन लगाने का सौदा तय हुआ. उन्होंने अपने दो दोस्त मनीष ठाकुर और डॉ अनुज कुमार से संपर्क किया. दोनों ने इस धंधे में पैसा लगाने की सहमति दी. इसके बाद एडवांस के तौर पर आरोपी ने उनसे राशि मांगी. कहा कि मशीन विदेश से मंगवाना है. इसलिए पैसों को वह भुगतान कर दें. इस एवज में वह, मनीष एवं अनुज ने मिलकर नवंबर 2021 में 16 लाख रुपए का भुगतान आरोपी को ऑनलाइन व ऑफलाइन किया.
राशि लेने के बाद आरोपी ने 15 मई तक मशीन लगा देने की बात कही. निर्धारित तिथि बीतने के बाद जब मशीन नहीं लगा, तब वे लोग आरोपी से संपर्क किया. इसके बाद वह टाल मटोल करने लगा. दबाव देने पर आरोपी ने उन्हें पैसे देने से इंकार कर दिया. यहां तक कि उन्हें धमकी दी कि दोबारा पैसे मांगा तो उन्हें जान से हाथ धोना पड़ेगा. दर्ज प्राथमिकी के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. (Fraud in name of buying dental machine)