रांचीः झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार की सूची में चार नए सदस्यों को नामित किया गया है. इसमें अपर महाधिवक्ता दर्शना पोद्दार मिश्रा, डीपीएस के प्राचार्य डॉ राम सिंह, एमके सिन्हा और बीआइटी मेसरा की डॉ मंजू भगत का नाम शामिल है.
झालसा में चार नए सदस्य किए गए नामित, विधि विभाग ने जारी की अधिसूचना - झालसा में चार नए सदस्य
झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार की सूची में 4 नए सदस्यों को नामित कर अधिसूचना जारी की गई है. इसमें अपर महाधिवक्ता दर्शना पोद्दार मिश्रा, डीपीएस के प्राचार्य डॉ राम सिंह, एमके सिन्हा और बीआइटी मेसरा की डॉ मंजू भगत का नाम शामिल है.
झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार
इसे भी पढ़ें-3 करोड़ की टी-शर्ट, 35 लाख की टॉफी बांटने के मामला, झारखंड हाई कोर्ट में दायर जनहित याचिका पर हुई सुनवाई
झारखंड लीगल सर्विस अथॉरिटी
विधिक सेवा प्राधिकार अधिनियम 1967 और झारखंड विधिक सेवा प्राधिकार नियमावली 2001 के तहत झारखंड लीगल सर्विस अथॉरिटी के सदस्य सचिव के पत्र के आलोक में झारखंड सरकार के विधि ने झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार की सूची में 4 नए सदस्यों को नामित कर अधिसूचना जारी की है.