झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

अल्ताफ हत्याकांड में साजिशकर्ता अली के चार भाई भी शामिल, लातेहार से किया गया गिरफ्तार - Ranchi news today

डोरंडा इलाके में हुए अल्ताफ हत्याकांड में पुलिस ने शुक्रवार की रात लातेहार से चार और अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार चारों अपराधी मुख्य आरोपी के भाई है. हालांकि, मुख्य आरोपी अब भी पुलिस की गिरफ्तर से बाहर है.

four-more-criminals-arrested-in-ranchi-altaf-murder-case
अल्ताफ हत्याकांड में साजिशकर्ता अली के चार भाई भी शामिल

By

Published : Jul 24, 2021, 11:03 PM IST

रांचीः राजधानी के डोरंडा इलाके में हुए अल्ताफ हत्याकांड में पुलिस ने चार और अपराधियों को लातेहार के नेतरहाट से गिरफ्तार किया है. शुक्रवार की देर रात रांची पुलिस ने गिरफ्तार किया और शनिवार को रांची लेकर पहुंची है. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार चारों अपराधी हत्याकांड के मुख्य साजिशकर्ता मो. अली के भाई हैं. हालांकि, अब तक मुख्य साजिशकर्ता मो अली पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.

यह भी पढ़ेंः12 अपराधियों ने मिलकर की थी जमीन कारोबारी अल्ताफ की हत्या, 10 अपराधी गिरफ्तार

अब तक कौन-कौन हुआ गिरफ्तार
गिरफ्तार अपराधियों में राजू और अबरार उर्फ अज्जू सगे भाई हैं. इसके साथ ही विक्की और मोइन चचेरे भाई हैं. इन चारों को मुख्य आरोपी अली ने अल्ताफ को मारने के लिए अलग-अलग टास्क दिया था. इनमें एक अपराधी बेखौफ होकर पुलिस की गतिविधियों पर नजर रख रहा था. पुलिस ने बताया कि गिफ्तार अपराधियों में से एक अपराधी थाने के सामने खड़ा होकर रेकी कर रहा था. इसके साथ ही एक अपराधी हत्या के बाद शूटरों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया. पुलिस ने बताया कि इसकी सूचना मिलने के बाद तलाश में जुट गए और नेतरहाट से गिरफ्तार किया है.


दो अपराधियों ने शूटरों को सुरक्षित जगह पहुंचाया

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में विक्की और मोइन ने अल्ताफ को मारने वाले शूटरों को सुरक्षित जगह तक पहुंचाया था. वहीं, राजू ने घटना में इस्तेमाल की गई वाहनों को छिपाया. अबरार उर्फ अज्जू पुलिस की रेकी कर रहा था. पुलिस ने कहा कि अबरार पुलिस की पल-पल की सूचना मो अली को दे रहा था.

दस अपराधी जा चुके हैं जेल
अल्ताफ हत्याकांड में शामिल दस अपराधियों को 18 जुलाई गिरफ्तार किया गया, जो जेल भेजे जा चुके हैं. इनमें शूटर और रेकी करने वाले शामिल थे. इन अपराधियों को सुपारी के रूप में जमीन के कारोबार में पार्टनर बनाया गया था. जेल भेजे गए अपराधियों में डोरंडा दर्जी मोहल्ला के राशिद अंसारी उर्फ मारी, बेलदार मोहल्ला के साहेब खान उर्फ दादा उर्फ मो. तसलीम, कुम्हार टोली के मो चांद उर्फ नाथू, मनीटोला के मो. राज उर्फ महताब, धोबी मोहल्ला के निजाद अख्तर उर्फ मुन्ना उर्फ बुलेट, राइन मोहल्ला के शाहबाज कारतूस उर्फ सूखा उर्फ चोंच, रहमत कॉलोनी के राशिद अंसारी उर्फ फूल, रहमत कॉलोनी के सरफराज कुरैशी उर्फ मुग्गी, दर्जी मोहल्ला के मो. वारिस और सैफ अली खान शामिल थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details