रांची:पुलिस ने ठाकुरगांव थाना क्षेत्र के बगदा गांव स्थित जंगल में महिला और उसके दो बच्चों का जला हुआ शव बरामद किए जाने के मामले की गुत्थी सुलझा ली है. इस तिहरे हत्याकांड को महिला के पति वीरेंद्र राम ने अंजाम दिया था. हत्याकांड को अंजाम देने में वीरेंद्र राम ने अपने पिता, मां और भाभी का भी सहयोग लिया था. मामले में तफ्तीश के बाद पुलिस ने मृतक के महिला पति विरेंद्र राम, ससुर कमल राम, सास कौशीला देवी और गोतनी रीना देवी को गिरफ्तार कर लिया है.
Ranchi Triple Murder Updates: अवैध संबंध के शक में तबाह हुआ पूरा परिवार, तिहरे हत्याकांड में पति, सास-ससुर सहित चार गिरफ्तार - रांची क्राइम न्यूज
अवैध संबंध के शक में झारखंड के रामगढ़ का एक पूरा परिवार तबाह हो गया. अवैध संबंध के शक में एक महिला को अपने दो मासूम बच्चों के साथ दर्दनाक मौत मिली. वहीं इस तिहरे हत्याकांड को अंजाम देने के आरोप में महिला के पति, सास-ससुर और देवरानी सलाखों के पीछे पहुच गए. पूरा मामला रामगढ़ के बासल के रहने वाले ममता देवी और उसके दो मासूम बच्चों की निर्मम हत्या से जुड़ा हुआ है.
ये भी पढ़ें-Ranchi Triple Murder Mystery: तीनों शवों की हुई शिनाख्त, पति को हिरासत में लेकर पुलिस कर रही पूछताछ
अवैध संबंध के शक में हत्याकांड को अंजाम दिया गया:रांची के ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने शुक्रवार को पूरे मामले का खुलाशा प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया. रूरल एसपी के अनुसार आरोपी पति विरेंद्र को संदेह था कि उसकी पत्नी ममता का किसी दूसरे व्यक्ति के साथ अवैध संबंध है. इसके बाद पूरे परिवार ने मिलकर ममता को ठिकाने लगाने की योजना बना ली. तीन अप्रैल की रात विरेंद्र ने अपने मां-बाप और भाभी के साथ मिलकर गला दबा कर ममता की हत्या कर दी.
चीख सुनकर दोनों बच्चे जाग गए तो उन्हें भी मार डाला:जिस समय ममता का गला दबाया जा रहा था उस दौरान उसके बड़े बेटे 08 वर्षीय आर्यन और 04 वर्षीय अंश जाग गए. जब वह अपनी मां को इस हाल में देख कर रोने लगे तो राज खुलने के डर से दोनों बच्चों को भी मार डाला गया. हत्या के बाद विरेंद्र ने तीनों का शव को अपनी बाइक से बोरे में बंद कर ठाकुरगांव के बगदा गांव स्थित जंगल में ले गया और किरोसिन और सूखे पत्ते से तीनों शवों को जला दिया. इसके बाद विरेंद्र वहां से फरार हो गया.