रांचीः पूर्व प्रधान मंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को पुण्यतिथि पर सोमवार यानी 16 अगस्त को झारखंड के प्रमुख नेताओं ने श्रद्धांजिल दी. झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा और भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने भारत रत्न के देश के लिए योगदान को याद किया. सभी नेताओं ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर अटल विहारी वाजपेयी को नमन किया.
ये भी पढ़ें-अटल स्मृतियां : जब UP में वाजपेयी ने कहा- 'हमसे मजदूरी करा ली, लेकिन हमारी...'
राज्यपाल रमेश बैस ने ट्वीट कर भारतरत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल विहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि अटल जी ने अपना सम्पूर्ण जीवन राष्ट्र सेवा और मानव-कल्याण के लिए समर्पित कर दिया. राजनीतिक व सामाजिक जगत में कार्य करने वालों के लिए वे आदर्श की प्रतिमूर्ति थे. उन्होंने कहा कि वैश्विक पटल पर सबके हृदय में स्थान प्राप्त करनेवाले ऐसे जनप्रिय व्यक्तित्व के आदर्श और विचार सबके लिये प्रेरणादायक हैं.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और बाबू लाल मरांडी ने क्या कहा
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी पुण्यतिथि पर पूर्व प्रधानमंत्री को नमन किया. हेमंत सोरेन ने ट्वीट कर कहा कि देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल विहारी वाजपेयी जी को पुण्यतिथि पर शत-शत नमन. भाजपा विधायक दल के नेता बाबू लाल मरांडी ने भी सोमवार को वाजपेयी को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने एक कविता की पंक्तियां ट्वीट कर लिखा है कि
-मैं जी भर जिया, मैं मन से मरूं