रांचीः पूर्व मंत्री एनोस एक्का की ओर से ईडी के विशेष न्यायाधीश पीके शर्मा की अदालत में दायर हिनू स्थित आवास से जुड़ी याचिका पर सुनवाई हुई. अदालत में ईडी ने लिखित जवाब दिया, जिस पर अदालत में बहस जारी है. याचिकाकर्ता की ओर से अदालत में याचिका दायर में बताया गया है कि उनके हिनू स्थित आवास को ईडी ने अटैच कर दिया है. याचिकाकर्ता के अधिवक्ता ने अदालत को बताया कि वह आवास एनोस के नाम से नहीं बल्कि उनकी पत्नी मेनन एक्का के नाम से है. ईडी ने गलत तरीके से आवास को जब्त कर उसमें अपना कार्यालय खोल दिया है.
ये भी पढ़ें- संजय जैन को टेरर फंडिंग मामले में हाई कोर्ट से राहत, नक्सलियों को लेवी देने के मामले में जमानत
इससे पहले याचिकाकर्ता पूर्व मंत्री एनोस एक्का द्वारा दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए अदालत ने ईडी को जवाब दाखिल करने का आदेश दिया था, जिस पर बुधवार को ईडी ने अपना लिखित जवाब दिया है, जिस पर बहस जारी है. इस मामले पर अगली सुनवाई 7 दिसंबर को होगी.