झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती, डॉक्टर की विशेष टीम करेगी इलाज

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां डॉक्टर की विशेष टीम की निगरानी में उनका इलाज होगा.

former cm of jharkhand shibu soren
शीबू सोरेन गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती

By

Published : Aug 26, 2020, 1:37 PM IST

Updated : Aug 26, 2020, 2:13 PM IST

गुरुग्रामः झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया. शिबू सोरेन कोरोना से संक्रमित हैं, जिनका इलाज पहले रांची के मेदांता हॉस्पिटल में चल रहा था, लेकिन बुधवार सुबह 11.45 पर उनको गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों की विशेष टीम की निगरानी में उनका इलाज चलेगा.

देखिए पूरी खबर

गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती शिबू सोरेन
दरअसल, बीते शनिवार को शिबू सोरेन और उनकी पत्नी की कोरोना वायरस रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, जिसके बाद से दोनों होम आइसोलेशन में थे और डॉक्टरों की टीम दोनों का घर पर इलाज कर रही थी, लेकिन होम आइसोलेशन में रहने के बाद सोमवार को शिबू सोरेन को रांची के मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया और उनके स्वास्थ्य को देखते हुए उन्हें गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल लाया गया. बता दें कि मंगलवार शाम राजधानी एक्सप्रेस से उन्हें दिल्ली लाया गया और आज सुबह 11:45 में वह गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती हुए हैं.

इसे भी पढ़ें-गिरिडीह में आरजेडी नेता की हत्या, भाई ने निलंबित मुखिया पर लगाया आरोप

निगरानी में डॉक्टर की विशेष टीम
डॉक्टर की मानें तो शिबू सोरेन के फेफड़े में संक्रमण का पता चला है. वहीं, गुरुग्राम के मेदांता हॉस्पिटल के डॉक्टर की विशेष टीम की निगरानी में उनका इलाज चलेगा. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर समेत हरियाणा के कई मंत्री और विधायकों में कोरोना संक्रमण के बाद उनका इलाज मेदांता में ही चल रहा है. इसके चलते मेदांता की सुरक्षा भी बढ़ाई गई है.

Last Updated : Aug 26, 2020, 2:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details