रांचीःभाजपा विधायक दल के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने सोमवार को तमिलनाडु के मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने धर्मगुरु और सामाजिक कार्यकर्ता बंधन तिग्गा के समुचित इलाज में सहायता के लिए अनुरोध किया है.
पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने तमिलनाडु के CM को लिखा पत्र, धर्मगुरु बंधन तिग्गा के समुचित इलाज की मांग - पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने तमिलनाडु के सीएम को पत्र लिखा
भाजपा विधायक दल के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है. इस पत्र में उन्होंने सरना धर्मगुरु व सामाजिक कार्यकर्ता बंधन तिग्गा के इलाज में सहायता के लिए अनुरोध किया है.
इसे भी पढ़ें-सिमडेगा में बाबूलाल मरांडी ने साधा गठबंधन सरकार पर निशाना, कहा-राज्य में विकास कार्य ठप हो गए
पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने पत्र में लिखा कि बंधन तिग्गा पेट की गंभीर बीमारी से ग्रसित हैं, वे समुचित इलाज के लिए सीएमसी वेल्लोर में एडमिट हैं. उन्होंने इलाज में सहायता के लिए अस्पताल प्रबंधन को आवश्यक निर्देश देने का आग्रह किया है. बंधन तिग्गा सरना धर्म कोड लागू करने की मांग को लेकर मुखर रहे हैं. बंधन तिग्गा सरना धर्मगुरु हैं और वह काफी दिनों से बीमार चल रहे थे. ऐसे में इलाज के लिए उन्हें वेल्लोर भेजा गया था