पाकुड़ :भाजपा के वरिष्ठ नेता बाबूलाल मरांडी ने पाकुड़ में मीडिया से बातचीत के दौरान पश्चिम बंगाल सरकार पर करारा प्रहार किया है. मरांडी ने कहा कि पश्चिम बंगाल सरकार लोकतंत्र को कुचलने पर आमादा है, जबकि जनता सरकार के खिलाफ संघर्ष कर रही है. इस दौरान उन्होंने आने वाले चुनाव में भाजपा के लिए अच्छी संभावना जताई. उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में परिवर्तन की बयार बह रही है. कांग्रेस, कम्युनिस्ट पार्टी और टीएमसी के मंत्री और विधायक अपना दल छोड़कर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो रहे हैं. इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी न केवल अपना परचम लहराएगी बल्कि सरकार भी बनाएगी.
ये भी पढ़ें-बाबूलाल मरांडी ने सरकार पर लगाया आरोप, कहा- थाना और अंचल बना पैसा वसूली का अड्डा
देश में लोकतंत्र को हाईजैक करने की कोशिशः मरांडी
पश्चिम बंगाल के रायगंज से लौटकर पाकुड़ पहुंचे राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने पत्रकार सम्मेलन में कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती कार्यक्रम में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इसलिए लोगों को संबोधित नहीं किया क्योंकि दर्शकों ने जय श्रीराम के नारे लगाए. यह लोकतंत्र का अपमान है और ऐसे लोगों और संगठनों का देश के लोगों को बहिष्कार करना चाहिए. उन्होंने कहा कि किसानों का आंदोलन हो या ममता बनर्जी की खिसियाहट दोनों मामले, यह समझने के लिए काफी हैं कि देश के लोकतंत्र को हाईजैक करने का काम किया जा रहा है. बाबूलाल मरांडी ने राज्य की स्थिति पर भी चिंता जताई. उन्होंने कहा कि झारखंड राज्य में लगातार बढ़ रही हत्या, महिलाओं एवं युवतियों के साथ दुष्कर्म मामले में हेमंत सरकार के अधिकारी सिर्फ राजनीतिक बयानबाजी में जुटे हैं.
सत्ता में बैठे लोग कर रहे अवैध कारोबारः मरांडी
बाबूलाल ने आरोप लगाया कि बालू, कोयला का अवैध कारोबार सत्ता में बैठे लोग कर रहे हैं. भाजपा नेता ने कहा कि गोड्डा सांसद एवं उनकी पत्नी को हेमंत सरकार टारगेट कर रही है, इससे कुछ हासिल नहीं होगा. बल्कि सरकार की ही फजीहत होगी. भाजपा नेता ने कहा कि अपनी करतूतों को छुपाने के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं को बेवजह पुलिस का सहारा लेकर परेशान करने का काम झारखंड में हो रहा है.