रांची:झारखंड में अगले 5 दिनों तक मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा. मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्वानुमान के मुताबिक रांची सहित राज्य के कई जिलों में अगले पांच दिनों तक हल्की बारिश भी हो सकती है. इसकी जानकारी रांची मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक एसडी कोटल ने दी है.
मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्वानुमान के मुताबिक झारखंड के अधिकतर जिलों में बादल छाए हुए रहेंगे. इसके साथ ही मेघ गर्जन के साथ आकाशीय बिजली भी गिरने की संभावना है. वहीं, रांची सहित राज्य के कई जिलों में हल्की बारिश भी होगी. वहीं, 6 और 7 जून को भी बादल छाए रहेंगे. खासतौर पर झारखंड के उत्तरी-पूर्वी जिले साहेबगंज, पाकुड़, दुमका, देवघर और जामताड़ा में हल्की बूंदाबांदी के साथ बिजली गिरने की भी संभावना है. बाकी जिलों में मौसम शुष्क रहेगा. झारखंड में 8 जून को भी मौसम शुष्क रहने की संभावना है.