झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड में अगले 5 दिनों तक हल्की बूंदाबांदी के साथ मौसम रहेगा सुहाना, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट - झारखंड में मौसम का हाल

मौसम विज्ञान केंद्र रांची के पूर्वानुमान के मुताबिक अगले पांच दिनों तक झारखंड का मौसम सुहाना रहेगा. राज्य के अधिकतर जिलों में बादल छाए रहेंगे. इसके साथ ही मेघ गर्जन के साथ आकाशीय बिजली भी गिरने की संभावना है. वहीं, रांची सहित राज्य के कई जिलों में हल्की बारिश भी होगी.

expected to rain for next five days in jharkhand
मौसम विज्ञान केंद्र रांची

By

Published : Jun 5, 2020, 4:40 PM IST

रांची:झारखंड में अगले 5 दिनों तक मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा. मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्वानुमान के मुताबिक रांची सहित राज्य के कई जिलों में अगले पांच दिनों तक हल्की बारिश भी हो सकती है. इसकी जानकारी रांची मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक एसडी कोटल ने दी है.

जानकारी देते एसडी कोटल

मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्वानुमान के मुताबिक झारखंड के अधिकतर जिलों में बादल छाए हुए रहेंगे. इसके साथ ही मेघ गर्जन के साथ आकाशीय बिजली भी गिरने की संभावना है. वहीं, रांची सहित राज्य के कई जिलों में हल्की बारिश भी होगी. वहीं, 6 और 7 जून को भी बादल छाए रहेंगे. खासतौर पर झारखंड के उत्तरी-पूर्वी जिले साहेबगंज, पाकुड़, दुमका, देवघर और जामताड़ा में हल्की बूंदाबांदी के साथ बिजली गिरने की भी संभावना है. बाकी जिलों में मौसम शुष्क रहेगा. झारखंड में 8 जून को भी मौसम शुष्क रहने की संभावना है.

और पढ़ें- देवघर में दिख रहीं विलुप्त हो चुकी पक्षियों की प्रजातियां, संरक्षण की मांग

वहीं, झारखंड में तापमान सामान्य रहने की संभावना है. रांची सहित आसपास के जिलों में अधिकतम तापमान 30 से 35 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. राज्य के उत्तरी-पूर्वी जिले गढ़वा, पलामू, चतरा और उत्तरी जिलें सरायकेला-खरसावां, पश्चिमी सिंहभूम और खूंटी में 37 से 38 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details