झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Weather Borne Diseases: बीमारी की वजह बन रहा बदलता मौसम, जानिए क्या कहते हैं डॉक्टर्स - फ्लू के लक्षण

रांची का मौसम पल पल बदल रहा है. कभी कड़ी धूप तो कभी रिमझिम फूहार, लोगों को गर्मी से राहत जरूर मिल रही है. लेकिन ऐसा मौसम कई बीमारियों को अपने साथ लाता है. ऐसे में मौसमी बीमारी से ग्रस्त, फ्लू और डायरिया के मरीज भारी संख्या में अस्पतालों में पहुंच रहे हैं. मौसम जनित बीमारी से बचाव के लिए रिम्स के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ संजय सिंह क्या उपाय सुझाते हैं, जानिए इस रिपोर्ट में.

flu and diarrhoea patients increased due to changing weather in Ranchi
डिजाइन इमेज

By

Published : Apr 24, 2023, 7:28 AM IST

Updated : Apr 24, 2023, 8:15 AM IST

जानकारी देते रिम्स के वरिष्ठ चिकित्सक

रांचीः बीते कुछ दिनों से झारखंड का मौसम लगातार बदल रहा है. कभी चिलचिलाती धूप तो कभी बारिश देखने को मिल रही है. ऐसे मौसम में बीमारियों का खतरा भी बढ़ जाता है. हालिया मौसम में हुई तब्दीली की वजह से फ्लू और डायरिया के मरीज रांची के अस्पताल में पहुंच रहे हैं.

इसे भी पढ़ें- Change Of Weather : बदलते मौसम में फिट रहने के लिए आजमाएं ये आसान से उपाय

राजधानी में लगातार बदलते मौसम की वजह से लोग बीमार हो रहें हैं. अस्पतालों में मरीज सर्दी, खांसी और सांस लेने की समस्या की शिकायत लेकर पहुंच रहे हैं. गर्मी के मौसम में आ रहे मरीजों को लेकर डॉक्टर बताते हैं कि जिस तरह से मौसम में परिवर्तन देखने को मिल रहा है ऐसे में लोगों के शरीर में कई तरह की परेशानी आ रही है. पिछले तीन-चार दिनों से राजधानी रांची में चिलचिलाती धूप थी, वहीं एक दिन में ही मौसम ने करवट ली और तेज बारिश देखने को मिली. जिससे तापमान में अचानक कमी आने की वजह से लोगों के शरीर को सीधा नुकसान पहुंचता है.

तापमान में कमी आने के कारण लोगों को सर्दी, खांसी, बुखार, दस्त जैसी बीमारियों से जूझना पड़ रहा है. रिम्स के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ संजय सिंह बताते हैं कि गर्मी के मौसम में लोगों को विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता है. ऐसे मौसम में डायरिया, डिसेंट्री, टाइफाइड जैसी बीमारी लेकर मरीज अस्पताल पहुंच रहे हैं. क्योंकि गर्मी के मौसम में लोगों के शरीर में पानी की कमी हो जाती है और लोग इसका ख्याल नहीं रखते हैं. इसके अलावा गर्मी के मौसम में मच्छरों की भी संख्या बढ़ जाती है. जिससे मलेरिया जैसी बीमारी का खतरा भी बढ़ जाता है.

रिम्स के वरिष्ठ चिकित्सक बताते हैं कि गर्मी के मौसम में लोग पानी का उपयोग करने से पहले यह जरूर ध्यान रखें कि पानी की गुणवत्ता कितनी सही है. उन्होंने सुझाव देते हुए बताया कि गर्मी के मौसम में फास्ट फूड का सेवन कम से कम करें. क्योंकि गर्मी के मौसम में ज्यादातर बीमारी गंदे और बासी भोजन की वजह से ही होता है. लोगों को यह भी ख्याल रखना चाहिए कि जब भी वह घर से निकले तो तुरंत कड़ी धूप से एसी या फ्रिज के सामान का प्रयोग नहीं करें. कड़ी धूप से आने के बाद खुद को पहले हल्का ठंड कर ले फिर उसके बाद ही एसी में बैठें या फ्रिज का ठंडा पानी पीयें.

उन्होंने कहा कि कड़ी धूप में अचानक निकलने की वजह से कई बार लोगों को नाक से खून निकलने की भी समस्या देखी जाती है. ऐसे में लोग अपनी सुरक्षा के लिए लू वाली धूप में निकलने से पहले अपने मुंह, कान, नाक और पूरे शरीर को कपड़े से अवश्य ढकें. वहीं उन्होंने कहा कि बदलते मौसम में फ्लू की शिकायत लेकर आने वाले मरीजों में कोरोना और H3N2 की भी शिकायत की संभावना होती है. इसीलिए फ्लू की शिकायत लेकर आने वाले मरीजों को मास्क पहनने और आइसोलेट होने की भी सलाह दी जाती है. रिम्स और रांची सदर अस्पताल में आने वाले मरीज में ज्यदातर वैसे मरीज हैं जो मौसम में हो रहे परिवर्तन की वजह से कई बीमारियों से ग्रसित हो रहे हैं.

Last Updated : Apr 24, 2023, 8:15 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details