रांची:नागर विमानन और उड्डयन मंत्रालय से मिले दिशा निर्देश के बाद रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर विमानों का परिचालन सोमवार से शुरू कर दिया गया है. लगभग 2 महीने के लॉकडाउन के बाद सोमवार सुबह 8 बजे बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर पहली और 10 बजे दूसरी फ्लाइट पहुंची.
यात्रियों का खास ख्याल
इस दौरान जो भी यात्री लॉकडाउन के दौरान बेंगलुरु और दिल्ली में फंसे थे, वो अपने राज्य पहुंच चुके हैं और रांची पहुंचने के बाद राज्य के विभिन्न जिलों के लिए रवाना हुए. एयरपोर्ट पहुंचने के बाद यात्रियों ने बताया कि एयरपोर्ट प्रशासन की तरफ से सुरक्षा के सभी मानकों का ध्यान रखा जा रहा है, साथ ही सभी यात्रियों को होम क्वॉरेंटाइन में रहने के लिए उनके हाथों पर मुहर लगाई जा रही है.
ये भी पढ़ें-झारखंड हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश ने किया झालसा के कार्यक्रम का उद्घाटन, दिए कई संदेश
यात्रियों के तरफ से हो रही है लापरवाही
रामगढ़ की रहने वाली यात्री प्राची कुमारी ने बताया कि एयरपोर्ट प्रशासन की ओर से हर तरह के एहतियात बरते जा रहे हैं, लेकिन यात्रियों के तरफ से थोड़ी बहुत लापरवाही बरती जा रही है, जिस कारण कहीं-कहीं भीड़ जमा हो रही है. उसने बताया कि विमान में बैठने की व्यवस्था में कोई अंतर नहीं किया गया है, लेकिन एहतियात का ध्यान लगातार रखा जा रहा है.
चार विमानों का ही होगा परिचालन
विमान सेवा शुरू होने के बाद चार विमान रांची पहुंचेगा और फिर यहां से प्रस्थान भी करेगा. दोपहर में हैदराबाद से विमान रांची पहुंच रहीाहै, जबकि देर शाम एक विमान दिल्ली से रांची पहुंचेगा. एयरपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार सोमावर को मात्र चार विमानों का ही परिचालन होगा, जबकि 7 विमानों का परिचालन होना था, लेकिन दो विमान बाधित होने की वजह से कम विमानों का परिचालन हो पा रहा है.