झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लाइट हाउस प्रोजेक्ट: आज से लाभुकों के बीच फ्लैट का आवंटन, 1008 परिवार का पूरा होगा अपने घर का सपना - light house

झारखंड में आज (25 जुलाई) से लाइट हाउस प्रोजेक्ट के तहत लाभुकों को आवंटन पत्र दिया जाएगा. इस योजना से 1008 परिवारों का अपने घर का सपना साकार हो जाएगा.

light-house-scheme-in-ranchi
लाइट हाउस प्रोजेक्ट

By

Published : Jul 25, 2022, 8:30 AM IST

Updated : Jul 25, 2022, 8:40 AM IST

रांची: पीएम मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट के तहत गरीबों का अपना घर का होने का सपना आज साकार होने जा रहा है. काफी जद्दोजहद के बाद झारखंड में शुरू हुए लाइट हाउस प्रोजेक्ट के तहत लॉटरी के माध्यम से चयनित 1008 लाभुकों को रांची नगर निगम ने आवंटन देना शुरू कर दिया है. स्क्रूटनी के बाद 1302 आवेदन सही पाए गए जिनमें लॉटरी के बाद 1008 लाभुकों को आवंटन पत्र आज (25 जुलाई) से दिया जाएगा.

ये भी पढे़ं:- PM मोदी का सपना हुआ साकार! रांची में 1008 लोगों को 25 जुलाई से मिलेगा फ्लैट

योजना के तहत लॉटरी के माध्यम से चयनित लाभुकों का मानना है कि जिस जगह पर उन्होंने बिना अपना घर के जैसे तैसे रहकर बचपन से बुढ़ापे की दहलीज पर पहुंच गए वहां अपना अब घर मिल रहा है. जिसकी खुशी व्यक्त नहीं की जा सकती. लाभुक किरण देवी, राधिका देवी, धर्मेंद्र कुमार जैसे 1008 लोग अब परिवार के साथ अपने घर में रहेंगे. लाभुक धर्मेंद्र कुमार पीएम मोदी को इसके लिए आभार व्यक्त करते हुए कहते हैं कि उन्होंने सपने में भी नहीं सोचा था कि घर मिलेगा. लॉटरी में जैसे ही उनका नाम आया उनका सपना साकार हो गया.

राजधानी रांची के धुर्वा में बन रहे लाइट हाउस प्रोजेक्ट को दिसंबर में पूरा कर लिया जाएगा. इससे पहले नगर निगम ने लाभुकों का चयन लॉटरी के माध्यम से कर लिया है. अपर नगर आयुक्त कुंवर सिंह पाहन बताते हैं कि लाइट हाउस प्रोजेक्ट के लिए 1521 आवेदन आये थे, जिसमें स्क्रूटनी के बाद 1302 आवेदन सही पाए गए. जिनके बीच लॉटरी हुआ जिसमें 1008 को आवंटन पत्र 25 जुलाई से मिलेगा. चयनित लाभुकों की आर्थिक स्थिति को देखते हुए कम ब्याज और कम किस्त पर लोन की सुविधा मुहैया कराई जाएगी. संभावना है कि दिसंबर में पूर्ण रूप से तैयार होने के पश्चात लाभुकों की खुशियों की दीपावली लाइट हाउस में मनेगा.

Last Updated : Jul 25, 2022, 8:40 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details