झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Jharkhand News: झारखंड के पांच किसान विशेष अतिथि के रूप में स्वतंत्रता दिवस समारोह के साक्षी बनेंगे, भारत सरकार ने किया आमंत्रित - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को करीब से सुनने का मौका

नई दिल्ली में आयोजित होने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए झारखंड के पांच किसानों को आमंत्रण मिला है. राज्य के पांचों किसान स्वतंत्रता दिवस पर दिल्ली के लाल किले से झंडा फहरते करीब से देखेंगे और प्रधानमंत्री का भाषण भी सामने से सुन पाएंगे. इसको लेकर किसानों में काफी उत्साह है.

http://10.10.50.75//jharkhand/11-August-2023/jh-ran-01-av-kisan-7203712_11082023215804_1108f_1691771284_651.jpg
Five Farmers Of Jharkhand Invited

By

Published : Aug 11, 2023, 11:04 PM IST

रांची:इस वर्ष नई दिल्ली में लाल किले पर आयोजित होने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह में देशभर से 1800 विशेष अतिथि शामिल होंगे. इसके लिए सभी को आमंत्रण भी भेज दिया गया है. इनमें वाइब्रेंट गांवों के सरपंच, शिक्षक, नर्स, किसान, मछुआरे, सेंट्रल विस्टा परियोजना, अमृत सरोवर, हर-घर जल और अन्य जैसे प्रमुख कार्यक्रमों में काम करने वाले लोग शामिल हैं. वहीं कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय ने झारखंड से पांच किसान उत्पादक संगठनों के प्रतिनिधियों को उनके जीवनसाथी के साथ 15 अगस्त को होने वाले ऐतिहासिक झंडोत्तोलन समारोह में आमंत्रित किया है. ये सभी नई दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस समारोह के विशेष अतिथि होंगे. देशभर से किसान उत्पादक संगठनों के लगभग 511 प्रतिनिधियों में से झारखंड के पांच लोगों को नई दिल्ली में आमंत्रित किया गया है.

ये भी पढ़ें-Jharkhand News: मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत झारखंड के कई गांव से इकट्ठा की जा रही मिट्टी, वीर सेनानियों की याद में कार्यक्रम

कांके के किसान राजेंद्र महतो को मिला निमंत्रणःझारखंड के रांची जिले के कांके प्रखंड की जयपुर पंचायत के किसान राजेन्द्र महतो को दिल्ली में आयोजित होने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह में आने का निमंत्रण मिला है. राजेंद्र अपनी पत्नी के साथ नई दिल्ली जाने के लिए काफी उत्साहित हैं. उनका कहना है कि ऐसे तो वे दिल्ली कई बार गए हैं, लेकिन पत्नी के साथ स्वतंत्रता दिवस समारोह में विशेष अतिथि के तौर पर जाना काफी सम्मान की बात है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को करीब से सुनने का मौका मिलेगा, इससे खुशी की बात और क्या हो सकती है. मुझ जैसा साधारण व्यक्ति भी इस विशेष खातिरदारी का हकदार बना इसके लिए मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दिल से धन्यवाद करता हूं.

लापुंग गांव के किसान अजय साहू भी जाएंगे दिल्लीः वहीं दूसरे किसान उत्पादक संगठन के प्रतिनिधि लापुंग ग्राम निवासी अजय साहू भी विशेष आमंत्रित सदस्यों की सूची में शामिल हैं. इस संबंध में उन्होंने कहा कि बारिश में अभी खेत तैयार कर रहा हूं और दिल्ली जाने को लेकर काफी उत्साहित हूं. बहुत पहले एक बार दिल्ली गया था. गांव का आदमी दिल्ली जैसे बड़े शहर में जाएगा तो काफी कुछ सीखने को मिलेगा. मैंने दिल्ली का लाल किला आज तक नहीं देखा है. मेरे लिए यह काफी गर्व की बात है कि पहली बार लाल किला देखूंगा और प्रधानमंत्री को सामने से सुनने का भी मौका मिलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details