झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांचीः 50 हजार के लालच में कर्मचारी ने ही लुटवा दिया था अपने मालिक का गोदाम, लूट में शामिल 5 गिरफ्तार - डकैती मामले में शामिल 5 अपराधी गिरफ्तार

रांची पुलिस को एक बार फिर सफलता हाथ लगी है. राजधानी के अरगोड़ा में हथियार के बल पर एक ग्रोसरी कारोबारी से 4 लाख लूट मामले में पुलिस ने 5 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. इन सभी के पास से हथियार और लूट की रकम में से 2 लाख 76 हजार बरामद भी हुए हैं. 50 हजार के लालच में लूट की पूरी प्लानिंग ग्रोसरी गोदाम में काम करने वाले कर्मचारी की ओर से ही रची गई थी.

five criminals arrested
अरगोड़ा लूट कांड में शामिल 5 अपराधी गिरफ्तार

By

Published : Jun 17, 2021, 6:09 PM IST

Updated : Jun 17, 2021, 11:01 PM IST

रांचीः अरगोड़ा थाना क्षेत्र के एक ग्रोसरी गोदाम में 4 लाख रुपये के लूटकांड का खुलासा करते हुए पुलिस ने लूट में शामिल पांच अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पुलिस ने पांच अपराधियों को गिरफ्तार तो किया ही साथ ही उनके पास से हथियार और लूट की रकम में से 2 लाख 76 हजार बरामद भी कर लिए हैं. गिरफ्तार अपराधियों के पास से चार देसी कट्टे और कारतूस भी बरामद किए गए हैं.

ये भी पढ़ेंः-देवघर में 13 साइबर अपराधी गिरफ्तार, एक बाइक समेत कई सामान बरामद

कर्मचारी ने रची थी साजिश

15 जून की दोपहर अरगोड़ा इलाके के पुंदाग रोड स्थित एक ग्रोसरी गोदाम में तीन की संख्या में हथियारबंद अपराधियों ने गोदाम मालिक को अपने कब्जे में लेकर 4 लाख रुपये लूट लिए थे. लूट के 5 मिनट बाद ही ग्रोसरी गोदाम के मालिक ने अरगोड़ा थाना प्रभारी विनोद कुमार को फोन पर लूट की सूचना दी. जिस वक्त लूट की वारदात को अंजाम दिया गया उस वक्त अरगोड़ा थाना प्रभारी नियमित गश्त पर ही थे.

देखें पूरी खबर

पूछताछ को दौरान कर्मचारी दिखा परेशान

मामले की जानकारी मिलते ही आनन-फानन में पुलिस की टीम ने अपराधियों की तलाश शुरू कर दी. पुलिस के पूछताछ के दौरान ग्रोसरी गोदाम का कर्मचारी संजीव लोहरा काफी परेशान दिख रहा था जब पुलिस ने उससे कड़ाई से पूछताछ की तो लूट की पूरी कहानी सामने आ गई.

कर्मचारी ने ही रची थी लूट की प्लानिंग

दरअसल, लूट की पूरी प्लानिंग ग्रोसरी गोदाम में काम करने वाले कर्मचारी संजय लोहरा की ओर से ही रची गई थी. पुलिस ने लूट की वारदात के 1 घंटे के भीतर ही मामला सुलझा लिया था. अब सिर्फ अपराधियों की गिरफ्तारी ही बाकी थी. पूछताछ के दौरान ग्रोसरी गोदाम के कर्मचारी संजय ने बताया कि लूट की रकम में से उसे 50 हजार मिलने वाले थे. 50 हजार की लालच में ही उसने अपने साथियों के साथ मिलकर लूट की प्लानिंग की थी.

स्पेशल टीम ने किया बाकी चार को गिरफ्तार

फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए रांची के सीनियर एसपी सुरेंद्र कुमार झा ने हटिया एएसपी विनीत कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम बनाई, जिसमें अरगोड़ा थाना प्रभारी विनोद के साथ-साथ एसएसपी की क्यूआरटी टीम भी शामिल थे. गिरफ्तार संजय की निशानदेही पर पुलिस ने लूट की वारदात में शामिल संजय लोहरा, ललित उरांव, सुनील लोहरा और बलवंत सिंह को 12 घंटे में ही कड़ी मशक्कत के बाद अलग-अलग जगहों से गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अपराधियों का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है. इससे पहले भी यह कई अपराधिक वारदातों में शामिल रहे हैं.

एक ने की रेकी, तीन ने लूटा

लूट की प्लानिंग करने के बाद संजय लोहरा, बलवन्त और ललित हथियार लेकर गोदाम के अंदर गए और वहां कारोबारी को गोली मारने की धमकी देकर 4 लाख लूटकर फरार हो गए थे. वहीं सुनील लोहरा गोदाम के बाहर खड़ा होकर यह रेकी कर रहा था कि कहीं पुलिस या फिर कोई और गोदाम के आसपास तो नहीं आ रहा. गिरफ्तार अपराधियों ने बताया कि भागने के लिए जिस बाइक का उन्होंने इस्तेमाल किया था उसे रांची के चान्हो इलाके से चोरी किया गया था.

सोचा था मिलेंगे लाखों रुपये

रांची के सीनियर एसपी सुरेंद्र झा ने बताया कि गोदाम के कर्मचारी संजीव को यह जानकारी मिली थी कि गोदाम में आठ से दस लाख नगद रखे गए हैं जिसके बाद उसने पैसे के लालच में अपने कुछ आपराधिक चरित्र वाले दोस्तों के साथ मिलकर लूट की योजना बनाई थी. उन्हें यह लगा था कि इस लूट के बाद सभी को एक- दो लाख जरूर मिल जाएंगे लेकिन उस वक्त गोदाम में मात्र 4 लाख ही थे.

Last Updated : Jun 17, 2021, 11:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details