झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

5 सितंबर को लगेगा पहला वर्चुअल इंश्योरेंस लोक अदालत, वाहन दुर्घटना से जुड़े लंबित केसों की होगी सुनवाई

झालसा के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार (डालसा) की ओर से देश का पहला वर्चुअल इंश्योरेंस लोक अदालत पांच सितंबर को आयोजित की जाएगी. लोक अदालत में रांची सिविल कोर्ट के विभिन्न अदालतों में वाहन दुर्घटना से जुड़े लंबित केसों की सुनवाई होगी.

5 सितंबर को लगेगा पहला वर्चुअल इंश्योरेंस लोक अदालत
5 सितंबर को लगेगा पहला वर्चुअल इंश्योरेंस लोक अदालत5 सितंबर को लगेगा पहला वर्चुअल इंश्योरेंस लोक अदालत

By

Published : Sep 3, 2020, 4:46 AM IST

Updated : Sep 3, 2020, 4:54 AM IST

रांची: पहली बार झारखंड राज्य में इंश्योरेंस का वर्चुअल लोक अदालत के आयोजन की तैयारियां चल रही है. कोरोना वारस महामारी के संक्रमण के समय लोक अदालत वर्चुअल तरीके से आयोजित होगी. झालसा के कार्यकारी अध्यक्ष व झारखंड हाइ कोर्ट के जस्टिस एचसी मिश्रा के मार्गदर्शन में इंश्योरेंस लोक अदालत की परिकल्पना की गयी. उनके निर्देश पर लोक अदालत की तैयारियां झालसा ने शुरू की. इसका आयोजन 5 सितंबर को होने की संभावना है.

ये भी पढ़ें-पितृपक्ष 2020 : घरों से ही करें पिंडदान, जानें पहले दिन का महत्व

बता दें कि इंश्योरेंस के लगभग 6500 से अधिक मामले सूचीबद्ध हो चुके हैं. प्रत्येक जिला में दो-तीन बेंच बनाया गया है. जिला विधिक सेवा प्राधिकार (डालसा) के तहत बेंच कार्य करेगी. लगभग 10,000 लोगों को मुआवजा दिलाने का लक्ष्य रखा गया है.

Last Updated : Sep 3, 2020, 4:54 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details