रांचीः झारखंड में पंचायत चुनाव के पहले चरण की वोटिंग खत्म हो गई है. सुबह 11 बजे तक 35 फीसदी वोटिंग, रांची के बुंडू में 39.2 फीसदी, सोनाहातू 31.2 फीसदी राहे में 34.8 फीसदी तमाड़ में 36.2 फीसदी मतदान हुआ है. वहीं सुबह 9 बजे तक 13 फीसदी मतदान हुआ था. जिसमें रामगढ़ में 6 फीसदी, गोपीकांदर में 16.71 फीसदी, काठीकुंड में 9 फीसदी, शिकारीपाड़ा में 22 फीसदी है. गोड्डा 25 फीसदी, और हजारीबाग में 20.83 फीसदी मतदान हुआ था, चलकुसा में 17 फीसदी, बरकट्ठा में 19.05 फीसदी है. रांची के सात प्रखंड बुंडू,तमाड़,राहे और सोनाहातू में मतदान हो रहा है.
तीन मतदान केंद्रों पर मतदान स्थगितः बोकारो के गोमिया प्रखंड स्वांग दक्षिणी मतदान केन्द्र संख्या 208,209 के पंचायत समिति सदस्य का मतदान स्थगित हो गया है. चतरा के प्रतापपुर ब्लॉक वार्ड संख्या 07 के वार्ड सदस्य का चुनाव स्थगित हो गया है. त्रुटिपूर्ण मतपत्र के कारण मतदान स्थगित किया गया है.