झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बीआरओ में काम के लिए दुमका से 12 जून को रवाना होगा मजदूरों का पहला दल, सीएम सोरेन दिखा सकते हैं हरी झंडी

1200 श्रमिकों को लेकर दुमका और देवघर से लगभग 7 ट्रेनें 12 जून से 4 जुलाई के बीच अलग-अलग इलाकों को रवाना होनेवाली है. आधिकारिक सूचना के अनुसार शुक्रवार को पहली ट्रेन दुमका से उधमपुर की ओर रवाना होगी.

first group of workers will leave from Dumka for BRO in ranchi
बीआरओ के लिए दुमका से शुक्रवार को रवाना होगा मजदूरों का पहला दल

By

Published : Jun 11, 2020, 3:19 PM IST

Updated : Jun 11, 2020, 5:09 PM IST

रांची: वैश्विक महामारी कोरोना की वजह से लेह-लद्दाख जैसे इलाकों से झारखंड वापस लौटे प्रवासी मजदूर अब फिर से बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन के लिए काम करने वापस जा रहे हैं. लगभग 1200 श्रमिकों को लेकर दुमका और देवघर से लगभग 7 ट्रेनें 12 जून से 4 जुलाई के बीच अलग-अलग इलाकों को रवाना होनेवाली है. आधिकारिक सूचना के अनुसार शुक्रवार को पहली ट्रेन दुमका से उधमपुर की ओर रवाना होगी. शुक्रवार को ट्रेन की रवानगी के पहले दुमका के उपायुक्त राजेश्वरी बी और बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन के बीच एक समझौता भी होगा.



सीएम दिखाएंगे ट्रेन को हरी झंडी
समझौते के आधार पर मजदूर उन इलाकों में काम करने जाएंगे. इस बात की भी संभावना है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन के एडीजी शुक्रवार को दुमका से रवाना होनेवाली पहली ट्रेन को फ्लैग ऑफ करेंगे. हालांकि अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि हुई बाकी है. इस बाबत मजदूरों का पंजीयन और उनके डेटाबेस तैयार किए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें:बीआरओ के लिए दुमका से शुक्रवार को रवाना होगा मजदूरों का पहला दल

4 जुलाई तक जाएंगी ट्रेनें
शुक्रवार के बाद शनिवार को दूसरी ट्रेन चंडीगढ़ के लिए रवाना होगी. उसके बाद 16 जून, 20 जून, 24 जून और 28 जून को दुमका से ट्रेन रवाना होगी जो चंडीगढ़ के अलावा उधमपुर भी जाएगी. वहीं 4 जुलाई को देवघर से मजदूरों का दल उधमपुर जाएगा.

संताल परगना से बड़ी संख्या में जाते हैं मजदूर
बता दें कि संथाल परगना इलाके से बड़ी मात्रा में अनुसूचित जनजाति समुदाय के लोग बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन के लिए काम करने जाते हैं. साल में दो बार मजदूरों की खेप लेह, लद्दाख जम्मू कश्मीर समेत हिमाचल प्रदेश के इलाकों में काम करने भेजी जाती है. पहले ठेकेदारों के माध्यम से इन मजदूरों को वहां भेजा जाता था लेकिन इस बाबत मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पहल के बाद बीआरओ और राज्य सरकार के बीच समझौते के आधार पर अब लोग वहां काम करने जा रहे हैं. देश में यह पहला मौका है जब बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन, राज्य सरकार के साथ मजदूरों को ले जाने के लिए समझौता पर हस्ताक्षर करने जा रहा है.

Last Updated : Jun 11, 2020, 5:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details