झारखंड

jharkhand

राजधानी में बीच सड़क दिनदहाड़े गोलीबारी, बाल बाल बचे कार सवार

By

Published : Feb 23, 2022, 5:03 PM IST

Updated : Feb 23, 2022, 6:56 PM IST

रांची के नामकुम थाना (Firing in Namkum Ranchi) क्षेत्र में दिनदहाड़े गोलीबारी की वारदात को अंजाम दिया गया है. काले रंग की कार पर सवार कुछ लोग नामकुम इलाके से गुजर रहे थे, उसी दौरान बाइक पर सवार दो अपराधियों ने कार को निशाना बनाकर ताबड़तोड़ फायरिंग की.

Firing in Namkum Ranchi
Firing in Namkum Ranchi

रांची: अपराधियों ने दुस्साहस दिखाते हुए दिनदहाड़े बीच सड़क पर फायरिंग कर दहशत फैला दी. अपराधियों के द्वारा एक काले रंग की कार में बैठे युवक राहुल कुजुर को निशाना बनाकर फायरिंग की गई थी, हालांकि इस हमले में राहुल बाल-बाल बच गए. नामकुम थाना क्षेत्र (Firing in Namkum Ranchi) के सदाबहार चौक के पास हुई इस वारदात ने राजधानी की सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी है.

ये भी पढ़ें-रांची में पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़, दो कुख्यातों को दबोचा गया


क्या है पूरा मामला:गोलीबारी की घटना में बाल-बाल बचे युवक राहुल कुजूर ने बताया कि वे अपनी पत्नी और कुछ दोस्तों के साथ अपनी बुआ के घर जा रहे थे. इसी दौरान वे लोग हवा चेक करवाने के लिए सदाबहार चौक पर रुके थे. राहुल और उसके दोस्त कार से बाहर निकल कर खड़े थे, वहीं उसकी पत्नी कार के अंदर ही बैठी हुई थी. इसी दौरान बाइक सवार दो अपराधी मौके पर पहुंचे और राहुल कुजुर को निशाना बनाकर फायरिंग शुरू कर दी. इस दौरान किसी तरह राहुल कुजूर और उसके दोस्तों ने अपनी जान बचाई और कार में बैठकर सीधे नामकुम थाना की तरफ भाग गए. वहीं फायरिंग की वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी भी फरार हो गए. सदाबहार चौक पर पंचर बनाने वाले अहमद ने बताया कि कार सवार युवकों ने उन्हीं के यहां हवा चेक करवाया था. उसके बाद में खड़ा होकर कोल्डड्रिंक पी रहे थे, तभी बाइक सवार दो लोगों ने गोलियां चलाई.

देखें पूरी खबर
पिता पर लगाया हमले का आरोप: वहीं दूसरी तरफ राहुल कुजुर की पत्नी यामिनी ने अपने ही पिता पर हमले का आरोप लगाया है. यामिनी के अनुसार उसने राहुल कुजूर के साथ पिछले साल प्रेम विवाह किया था. उसके पिता इस शादी के खिलाफ थे. उन्होंने उन दोनों को धमकी दी थी कि अगर वे शादी कर लेंगे तो वे दोनों को जान से मरवा देंगे.जांच में जुटी पुलिस:गोलीबारी की वारदात के बाद घटनास्थल पर नामकुम पुलिस की टीम पहुंची और मामले की तफ्तीश में जुट गई. मिली जानकारी के अनुसार जिन अपराधियों ने गोलीबारी की वारदात को अंजाम दिया है, उनकी तस्वीर सदाबहार चौक में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है. सीसीटीवी फुटेज के अनुसार अपराधियों की पहचान कर उनके धरपकड़ के लिए प्रयास किए जा रहे हैं.
Last Updated : Feb 23, 2022, 6:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details