रांची: अपराधियों ने दुस्साहस दिखाते हुए दिनदहाड़े बीच सड़क पर फायरिंग कर दहशत फैला दी. अपराधियों के द्वारा एक काले रंग की कार में बैठे युवक राहुल कुजुर को निशाना बनाकर फायरिंग की गई थी, हालांकि इस हमले में राहुल बाल-बाल बच गए. नामकुम थाना क्षेत्र (Firing in Namkum Ranchi) के सदाबहार चौक के पास हुई इस वारदात ने राजधानी की सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी है.
राजधानी में बीच सड़क दिनदहाड़े गोलीबारी, बाल बाल बचे कार सवार
रांची के नामकुम थाना (Firing in Namkum Ranchi) क्षेत्र में दिनदहाड़े गोलीबारी की वारदात को अंजाम दिया गया है. काले रंग की कार पर सवार कुछ लोग नामकुम इलाके से गुजर रहे थे, उसी दौरान बाइक पर सवार दो अपराधियों ने कार को निशाना बनाकर ताबड़तोड़ फायरिंग की.
ये भी पढ़ें-रांची में पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़, दो कुख्यातों को दबोचा गया
क्या है पूरा मामला:गोलीबारी की घटना में बाल-बाल बचे युवक राहुल कुजूर ने बताया कि वे अपनी पत्नी और कुछ दोस्तों के साथ अपनी बुआ के घर जा रहे थे. इसी दौरान वे लोग हवा चेक करवाने के लिए सदाबहार चौक पर रुके थे. राहुल और उसके दोस्त कार से बाहर निकल कर खड़े थे, वहीं उसकी पत्नी कार के अंदर ही बैठी हुई थी. इसी दौरान बाइक सवार दो अपराधी मौके पर पहुंचे और राहुल कुजुर को निशाना बनाकर फायरिंग शुरू कर दी. इस दौरान किसी तरह राहुल कुजूर और उसके दोस्तों ने अपनी जान बचाई और कार में बैठकर सीधे नामकुम थाना की तरफ भाग गए. वहीं फायरिंग की वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी भी फरार हो गए. सदाबहार चौक पर पंचर बनाने वाले अहमद ने बताया कि कार सवार युवकों ने उन्हीं के यहां हवा चेक करवाया था. उसके बाद में खड़ा होकर कोल्डड्रिंक पी रहे थे, तभी बाइक सवार दो लोगों ने गोलियां चलाई.