झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांचीः जमीन विवाद को लेकर फायरिंग, घटनास्थल से दो खोखा बरामद - रांची में जमीन विवाद को लेकर फायरिंग

रांची में जमीन विवाद को लेकर एक व्यक्ति के घर के बाहर अपराधियों ने फायरिंग की. मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से दो खोखा बरामद किया.

firing due to land dispute
रातू थाना

By

Published : Aug 27, 2020, 8:11 AM IST

रांचीः राजधानी के रातू थाना क्षेत्र के फुटकलटोली निवासी खैरुद्दीन अंसारी के घर में जमीन विवाद को लेकर बुधवार रात फायरिंग हुई. घटना को अंजाम देने के बाद सफेद स्कार्पियों में आए अपराधी फरार हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से दो खोखा बरामद किया है.

घर के गेट पर फायरिंग
जानकारी के अनुसार, मौजा फुटकलटोली में सेवानिवृत्त डीएसपी अतुल केरकेट्टा की पत्नी सुरजी केरकेट्टा के नाम पर खाता संख्या 64 में 3.55 एकड़ जमीन है, जिसकी देखरेख का जिम्मा खैरुद्दीन अंसारी के पास है. बुधवार शाम को उक्त जमीन पर पंडरा रांची के अनिल सिंह, संजय संजय सिंह सहित अन्य पांच लोग नींव खोदवाने आए. इसका विरोध कर खैरुद्दीन अंसारी ने थाना को सूचित किया कि जमीन पर कब्जा करने के लिए हथियारबंद लोग आए है. मौके पर पहुंची पुलिस को देखकर वे लोग भाग गए.

इसे भी पढ़ें-प्रेमिका ने झांसे में लेकर बुलाया था पंचायत सचिव को, पहले प्रेमी के साथ मिलकर की बेरहमी से हत्या

अपराधियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
बुधवार रात सफेद स्कार्पियों से आए अपराधियों ने खैरुद्दीन अंसारी के घर के गेट में फायरिंग कर पिर्रा की ओर भाग गए. फायरिंग से गेट में तीन जगह गड्ढा हो गया. उसके बाद आगे जाकर तीन और फायरिंग कर भाग गए. फायरिंग की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से दो खोखा बराबर कर जब्त किया है. इस संबंध में अनिल सिंह, संजय सिंह सहित अन्य लोगों पर कांड संख्या 260/20 के 147, 149, 120बी, 504, 506, आर्म्स एक्ट 27 के तहत मामला दर्ज किया गया है. डीएसपी विजय आनंद लांगुरी ने घटनास्थल का निरीक्षण किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details