झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांचीः अरगोड़ा चौक स्थित फुटपाथ दुकानों में असामाजिक तत्वों ने लगाई आग, हजारों का हुआ नुकसान - झारखंड न्यूज

राजधानी के अरगोड़ा चौक स्थित फुटपाथ दुकानदारों और सब्जी विक्रेताओं के दुकान में देर रात असामाजिक तत्वों ने आग लगा दी. इससे दुकानों में रखे हजारों के सामान जल कर राख हो गए. अभी तक आग लगाने वाले का पता नहीं चल पाया है.

अरगोड़ा चौक स्थित दुकानों में असामाजिक तत्वों ने लगाई आग

By

Published : Feb 5, 2019, 4:43 PM IST

रांचीः राजधानी के अरगोड़ा चौक स्थित फुटपाथ दुकानदारों और सब्जी विक्रेताओं के दुकान में देर रात असामाजिक तत्वों ने आग लगा दी. इससे दुकानों में रखे हजारों के सामान जल कर राख हो गए. अभी तक आग लगाने वाले का पता नहीं चल पाया है.

अरगोड़ा चौक स्थित दुकानों में असामाजिक तत्वों ने लगाई आग

पीड़ित दुकानदारों ने बताया कि कल देर रात दुकान बंद करने के बाद यह घटना हुई, सुबह जब पहुंचे तो दुकान और दुकानों में रखी सब्जियां और दूसरे सामान जल चुके थे. पूरे मामले की सूचना प्रशासन को दी गई है, साथ ही मांग की जा रही है कि आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर मुआवजा दिलाया जाए .

ये भी पढ़ें-रांची में जमीन कारोबारी और माफिया पर पुलिस की पैनी नजर, 27 कारोबारी तड़ीपार, 38 पर CCA

मामले पर अरगोड़ा थाना के सहायक थाना प्रभारी सूरज कुमार ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है, जांच के बाद साफ हो पाएगा कि ये हरकत किसने की है. रांची के मुख्य चौक पर गरीब दुकानदारों के साथ घटी घटना से पुलिस प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details