रांची: शहर में कोरोना वायरस के संक्रमण के हॉटस्पॉट हिंदपीढ़ी में रहने वाले एक परिवार की जिंदगी आग ने तबाह कर दी. हिंदपीढ़ी के मुजाहिद नगर में रहने वाले इम्तियाज का घर शुक्रवार को हुई अगलगी में जलकर राख हो गया. इसके साथ ही इम्तियाज की बहन की शादी के सपने भी जलकर राख हो गए.
रांची: हिंदपीढ़ी में बहन की शादी की तैयारी में थे 3 भाई, आग ने मचा दी तबाही
रांची में हिंदपीढ़ी के मुजाहिद नगर में एक व्यक्ति के घर आग लग गई. स्थानीय लोगों ने घंटों मशक्कत कर आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक सबकुछ जलकर राख हो गया था. इस अगलगी में इम्तियाज के घर में लाखों के रखे सामान जलकर राख हो गए. इम्तियाज ने अपनी बहन की शादी के लिए भी घर में कई सामान खरीदकर रखे थे, जो इस आग ने बर्बाद कर दिया.
इसे भी पढे़ं:-हजारीबागः लॉकडाउन में वट सावित्री पूजा, महिलाओं ने की सोशल डिस्टेंसिंग के साथ पूजा
ईद के सामान भी जल गए
इम्तियाज के घर के रहने वाले लोग ईद के मौके पर बाजार में पकवान बनाकर बेचा करते हैं. उन्होंने सोचा था कि चांद रात को पकवान बनाकर मोहल्ले में बेचा जाएगा ताकि कुछ आमदनी हो सके, उसके लिए उन्होंने कच्चे माल भी खरीद कर रखे थे, लेकिन इस अगलगी में सबकुछ बर्बाद हो गया.
गौरतलब है कि हिंदपीढ़ी में कोरोना को लेकर पिछले 50 दिनों से इलाके को सील रखा गया है. यहां के लोगों को बाहर आने जाने की इजाजत नहीं है. ऐसे में उनके व्यापार और दूसरे कामों पर बहुत ज्यादा असर पड़ा है. ईद को लेकर कुछ उम्मीदें लोगों के मन में थी और वे उसकी तैयारी में भी जुटे हुए थे, लेकिन इम्तियाज और उसके पूरे परिवार के यह सपने तो टूटे ही साथ ही बहन की शादी के सपने भी चकनाचूर हो गया.