रांची:पंडरा बाजार समिति के चावल दाल गोदाम में आग लग गई. स्थानीय लोगों ने आग लगने की सूचना अग्निशामक विभाग को दी और अपने स्तर से आग बुझाने की कोशिश में जुट गए. मामले की जानकारी मिलते ही 4 दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची, जिसके बाद घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. आग इतनी भीषण थी कि चालव गोदाम के पास एक थर्मोकॉल के गोदाम तक पहुंच गई, लेकिन अग्निशमन विभाग की टीम ने काफी प्रयास से थर्मोकॉल गोदाम में आग लगने से बचा लिया.
रांची: पंडरा बाजार समिति के चावल गोदाम में लगी आग, हजारों रुपये का नुकसान - चावल गोदाम में लगी आग
रांची में पंडरा बाजार समिति के चावल दाल गोदाम में अचानक आग लग गई, जिससे हजारों रुपये का नुकसान हुआ है. गोदाम में आग कैसे लगी इस बात का पता अब तक नहीं चल पाया है. अग्निशमन विभाग की टीम के प्रयास से आग पर काबू पाया गया.
चावल गोदाम में लगी आग
इसे भी पढे़ं: शर्मनाकः गुमला में नाबालिग से दुष्कर्म, आरोपी 3 पत्नियों का पति और नौ बच्चों का बाप
गोदाम में आग कैसे लगी इस बात की पुष्टि अब तक नहीं हो पाई है. गोदाम के मालिक सुरेंद्र साहू ने बताया की इस घटना में कितना का नुकसान हुआ है, इसका पता भी नहीं चल पाया है, लेकिन लगभग हजारों रुपये का नुकसान हुआ है.