रांची:राजधानी रांची के नामकुम थाना क्षेत्र में एक कबाड़ी की दुकान में भीषण आग लग गई है. आग इतनी भयावह है कि दूर-दूर तक काले धुएं के गुब्बारे दिखाई दे रहे हैं. मौके पर दमकल के वाहन पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. इस आग में पूरा कबाड़ी दुकान जल कर राख हो गया. इस आगलगी में कबाड़ी दुकान के आस पास के कुछ दुकानों को भी नुकसान पहुचा है.
ये भी पढ़ें:Burning Car In Dumka: पेड़ से टकराने के बाद धू-धू कर जल उठी कार, बाल बाल बची पांच लोगों की जान
आसपास मची अफरा तफरी:मिली जानकारी के अनुसार नामकुम थाना क्षेत्र के रहने वाले मेराज आलम के कबाड़ी दुकान में रविवार की सगं अचानक आग लग गई. आग लगने की वजह से आसपास भगदड़ की स्थिति बन गई. क्योंकि कबाड़ी दुकान में बड़े पैमाने पर पुराने टायर और वाहनों के दूसरे सामान रखे गए थे, इसलिए आग तेजी से फैली और देखते ही देखते भीषण रूप ले लिया. कबाड़ी की दुकान में लगी भीषण आग ने आसपास के दो दुकानों को भी अपनी चपेट में ले लिया. इसी बीच स्थानीय लोगों ने आग लगने की सूचना नामकुम थाने और फायर ब्रिगेड दोनों को दी. जानकारी मिलते ही नामकुम थाने की टीम सबसे पहले मौके पर पहुंची वहीं थोड़ी ही देर बाद अग्निशमन विभाग के तीन दमकल भी मौके पर पहुंच गए. लगभग 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद अग्निशमन विभाग के वाहनों ने आग पर काबू पा लिया.
शार्ट शर्किट से लगी आग:नामकुम पुलिस के अनुसार आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी थी, आग इतने तेजी के साथ फैली कि थोड़ी ही देर में सब कुछ जलकर बर्बाद हो गया. हालांकि दमकल के वाहन मौके पर पहुंचकर आसपास की दुकानों और मकानों को बचाने में कामयाब रहे.
लाखों का नुकसान:कबाड़ी दुकान के मालिक मेराज अंसारी ने बताया कि इस अगलगी में उनका सब कुछ जलकर राख हो गया. दुकान में बड़े पैमाने पर टायर और दूसरे सामान खरीद कर रखे हुए थे जिन्हें ट्रकों में लोड कर बाहर भेजना था, लेकिन उससे पहले ही शार्ट सर्किट से आग लग गई और सब कुछ जलकर राख हो गया.