रांची:जिला प्रशासन की ओर से वैश्विक महामारी कोरोना की रोकथाम के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. कोरोना के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर पूरा प्रशासन अपनी जी तोड़ मेहनत कर रहा है. इस बीच कई ऐसे भी चिकित्सक और स्वास्थ्यकर्मी हैं, जो अपने कर्त्तव्य और दायित्व को नहीं निभा रहे. कोरोना जैसी आपदा की घड़ी में वो प्रतिनियुक्ति स्थल पर अपनी सेवाएं देने से मुकर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें-झारखंड में 1 हफ्ते में 613 कोरोना मरीजों की गई जान, यही रफ्तार रही तो 3 महीने में 10,000 पार कर सकता है मौत का आंकड़ा
लापरवाही के लिए प्राथमिकी दर्ज
डॉक्टर कीर्ति त्रिपाठी, जिनका मूल पदस्थापन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रांची का पिठोरिया है और कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर पूर्णिमा बेक, जो बालसिरिंग नामकुम प्रखंड स्थित हेल्थ वेलनेस सेंटर में पदस्थापित हैं. इन पर सोमवार को प्राथमिकी दर्ज की गई है. बता दें कि दोनों की प्रतिनियुक्ति रांची सदर अस्पताल के डिस्ट्रिक्ट कोविड हेल्थ सेंटर में की गई थी, लेकिन इन दोनों ने ही अपना प्रतिनियुक्ति स्थल पर योगदान नहीं दिया. दोनों ने कार्य करने में अपनी असमर्थता जताई. इनका जवाब संतोषजनक नहीं पाया गया. आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 56 के अंतर्गत दोनों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है.
भविष्य में भी की जाएगी कड़ी कार्रवाई
सभी चिकित्सक और स्वास्थ्यकर्मी अपने प्रतिनियुक्ति स्थल या कार्यस्थल पर पूरे मनोयोग से अपने कर्तव्यों और दायित्वों का निर्वहन करेंगे. अगर ऐसा नहीं हुआ तो आपदा प्रबंधन अधिनियम का उल्लंघन करने पर भविष्य में भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी.