झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांचीः तीन तलाक के मामले में पति सहित चार के खिलाफ FIR दर्ज, दहेज के लिए करता था प्रताड़ित

रांची के मनी टोला में सामने आए तीन तलाक के मामले में पति सहित चार लोगों के खिलाफ डोरंडा थाने में एफआईआर दर्ज किया गया है. एफआइआर पीड़िता शगुफ्ता ने अपने पति मो. इमरान, सास इशरत आरा, भैंसुर राजा और बबलू के खिलाफ दर्ज कराई है. मंगलवार को भी बच्चों के पतंग खरीदने को लेकर हुए विवाद के बाद उसके पति ने बेरहमी से पीटा.

fir launched on four person in triple talaq case at ranchi
डोरंडा थाना

By

Published : May 21, 2020, 12:06 AM IST

रांचीः राजधानी के डोरंडा थाना क्षेत्र के मनी टोला में सामने आए तीन तलाक के मामले में पति सहित चार के खिलाफ डोरंडा थाने में एफआइआर दर्ज किया गया है. मंगलवार को पतंग को लेकर हुई बच्चों की लड़ाई में पति ने पत्नी को तलाक दे दिया था.

एफआईआर में क्या है

एफआईआर पीड़िता शगुफ्ता ने अपने पति मो. इमरान, सास इशरत आरा, भैंसुर राजा और बबलू के खिलाफ दर्ज कराई है, जिसमें पीड़िता ने बताया है कि उसके ससुराल वाले सालों से दहेज के लिए पति प्रताड़ित करते आ रहे हैं. मंगलवार को भी बच्चों के पतंग खरीदने को लेकर हुए विवाद के बाद उसके पति ने बेरहमी से पीटा. इससे उसकी अंगुली और शरीर के कई हिस्सों में गंभीर चोटें भी आयी. हालांकि बीच बचाव में आसपास के लोग भी पहुंचे लेकिन इमरान किसी की नहीं सुना. सभी लोगों के सामने उसने उन्हें तीन तलाक दे दिया. इतना ही नहीं आरोपी पति ने पीड़िता को घर से भी निकाल दिया. पीड़िता ने अपने आवेदन में कहा है कि आरोपी दहेज के रूप में दस लाख रुपये की डिमांड कर रहा था. इंकार पर लगातार प्रताड़ित किया जाता रहा. इधर, पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है.

और पढ़ें-रांचीः झारखंड पुलिस मेंस एसोसिएशन के चुनाव में गड़बड़ी की जांच शुरू, पदाधिकारियों के बयान लिए गए

समझौता के बावजूद शुरू कर देता था मारपीट

पीड़िता शगुफ्ता परवीन की ओर से दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि शादी के बाद से ही मो. इमरान दहेज की मांग करता आ रहा है. हर बार अलग-अलग डिमांड होती थी. कई बार उसकी डिमांड मायके वालों ने पूरी कर दी. कुछ चीजें देने से इंकार करने पर वह अक्सर मारपीट किया करता था. कई बार वह अस्पताल में भी भर्ती हो चुकी है. पंचायत के समझौता के बाद मामला शांत हुआ था. हाल के दिनों में इमरान ने डोरंडा में ही लोन लेकर एक मकान बनाया है. बैंक से लिया गया लोन की रकम उसे अदा करने का दबाव दे रहा था. वह उससे दस लाख रुपये दहेज के रूप में डिमांड कर रहा था. इंकार किए जाने पर वह अक्सर किसी न किसी बात को लेकर उससे झगड़ा किया करता था. विरोध करने पर उसके साथ मारपीट किया करता था.

आरोपी बोला पत्नी से था परेशान

इधर, आरोपी पति मो. इमरान ने कहा कि वह पत्नी से शादी के बाद से ही परेशान रह रहा है. हर छोटी-छोटी बातों पर पत्नी विवाद करती थी. कई बार समझौता भी हुआ. कुछ दिन ठीक रहने के बाद फिर से वह विवाद कर रही थी. उनके दो बच्चे हैं, एक बेटा पतंग खरीदकर लाया था. पतंग दूसरे बच्चे को भी देने को कह रहे थे. इसी बात को लेकर शगुफ्ता के साथ उसका विवाद हुआ. शगुफ्ता ने उस पर हाथ चला दिया, तभी उसे तलाक दिया है. बता दें कि इमरान की शादी शगुफ्ता से 12 वर्ष पहले हुई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details