झारखंड

jharkhand

रांचीः डोरंडा में अवैध निर्माण को लेकर FIR, सदर में पुलिस वाले से ठगी की कोशिश

By

Published : Aug 24, 2020, 1:45 AM IST

Updated : Aug 24, 2020, 8:54 AM IST

रांची के डोरंडा थाना में अवैध निर्माण को लेकर एक एफआईआर दर्ज कराई गई है. बंधु नगर निवासी और रांची आकाशवाणी के उद्घोषक ओली मिंज ने अपने पड़ोसी के खिलाफ अवैध निर्माण को लेकर लिखित शिकायत की है.

FIR for illegal construction in Dorda police station of Ranchi
डोरंडा थाना

रांची: डोरंडा थाना क्षेत्र के बंधु नगर निवासी और आकाशवाणी रांची के उद्घोषक ओली मिंज ने अपने पड़ोसी के खिलाफ अवैध निर्माण को लेकर लिखित शिकायत की है. थाने में दिए गए आवेदन के अनुसार अपने पड़ोसी की ओर से कराए जा रहे अवैध निर्माण कार्य पर आपत्ति जताई है.

शिकायत में कहा गया है कि उनके पड़ोसी संतलाल ने अपना मकान कुछ इस तरह से बनाया है कि छज्जा 10 फीट की पीसीसी सड़क पर लगभग 4 फीट तक निकल आया है. बीते 21 अगस्त को निर्माणाधीन मकान से एक ईंट के सड़क के बीचोबीच गिरने से युवक उज्ज्वल तिग्गा बाल-बाल बच गया था. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस निर्माण कार्य को पर रोक लगा दी है. पुलिस की मनाही के बावजूद 22 अगस्त को निर्माण कार्य जारी रहा. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोबारा से काम को बंद करा दिया है, लेकिन बार-बार पुलिस के मनाही के बावजूद संतलाल निर्माण कार्य शुरू करवा दे रहा है. इसे लेकर ओली मिंज ने डोरंडा थाने में इसकी लिखित शिकायत दर्ज कराई है.

पीएम के निजी सचिव के भाई हैं ओली

ओली मिंज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निजी सचिव राजीव टोपनो के भाई हैं. पिछले साल ओली उस समय चर्चा में आए थे, जब साइबर अपराधियों ने उन्हें अपना निशाना बनाया था. फिलहाल ओली मिंज अपने पड़ोसी से परेशान हैं. ओली ने डोरंडा थाना प्रभारी को यह भी बताया है कि पड़ोसी उन्हें लगातार धमकियां भी दे रहा है. फिलहाल पुलिस इस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है.

ठगी का प्रयास

रांची के सदर थाने में पोस्टेड एक एएसआई स्तर के पुलिस अधिकारी के नाम पर ठगी की नाकाम कोशिश की गई. साइबर फ्रॉड ने एएसआई का फेसबुक मैसेंजर हैक कर उनके फ्रेंड लिस्ट में दिखने वाले कई लोगों को मैसेज भेज कर इलाज के नाम पर पैसे की मांग की है. कई लोगों को झांसे में लेकर ठगी का प्रयास किया गया है. हालांकि जिन्हें भी मैसेज किया उन्हें पहले से पता था कि एएसआई का एफबी मैसेंजर हैक कर लिया गया है. इस मामले को लेकर फिलहाल थाने में कोई लिखित शिकायत नहीं की गई है.

इसे भी पढ़ें- सिद्धार्थ-नीरज के साथ सुशांत के घर से रवाना सीबीआई टीम, जानें अपडेट

लगातार की जा रही ठगी
साइबर ठग अपना जाल फैलाकर लगातार ठगी कर रहे हैं. इस तरह के करीब पांच मामले हाल में सामने आए हैं. एक तरफ जहां आम लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं. वहीं, पुलिसकर्मी भी उनके निशाने पर हैं. साइबर ठग पहले लोगों की फर्जी फेसबुक अकाउंट तैयार करते हैं. जिले में कई पुलिस अधिकारियों की फर्जी फेसबुक अकाउंट साइबर ठगों ने बनाए और उनसे पैसे की डिमांड भी की है.

Last Updated : Aug 24, 2020, 8:54 AM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details