झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

वित्त मंत्री ने महाराजा मदरा मुंडा की प्रतिमा का किया अनावरण, कहा- शोषण के खिलाफ पूर्वजों का इतिहास रहा संघर्ष भरा - रांची में महाराजा मदरा मुंडा की प्रतिमा का अनावरण

रांची में वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव ने मदरा मुंडा रिंग रोड चौक पर महाराजा मदरा मुंडा की आदमकद प्रतिमा का अनावरण किया. इस दौरान समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जमीन बचाने के लिए और शोषण से मुक्ति के लिए पूर्वजों का इतिहास संघर्ष भरा रहा है.

finance minister unveils statue of maharaja madra munda in ranchi
वित्त मंत्री ने महाराजा मदरा मुंडा की प्रतिमा का किया अनावरण

By

Published : Feb 14, 2021, 12:17 PM IST

रांचीःझारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सह वित्त मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव ने शनिवार को मोरहाबादी-बोरिया रोड स्थित मदरा मुंडा रिंग रोड चौक पर महाराजा मदरा मुंडा की आदमकद प्रतिमा का अनावरण किया. यह प्रतिमा राजस्थान से बनकर आई है. समारोह को संबोधित करते हुए डॉ. रामेश्वर उरांव ने कहा कि हमारा इतिहास रहा है कि अनुसूचित जनजाति के बीच ही लोग अपना राजा चुनते रहे हैं, जमीन की रक्षा और शोषण के खिलाफ चाहे वह इस्ट इंडिया कंपनी हो या ब्रिटिश हुकुमत हो, आदिवासियों ने विद्रोह और संघर्ष का बिगुल फूंकने का काम किया है.

समारोह को संबोधित करते हुए डॉ रामेश्वर उरांव


पूर्वजों का इतिहास संघर्ष भरा
इसके साथ ही वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव ने कहा कि राज्य के आदिवासी बहुल क्षेत्र में चाहे वह कोल विद्रोह हो या भगवान बिरसा मुंडा का अंग्रेजी शासन के खिलाफ संघर्ष हो सभी स्थानों पर जनजातीय समाज ने जमीन बचाने के लिए और शोषण से मुक्ति के लिए संघर्ष किया है. साथ ही कहा कि सत्ता भले ही इधर से उधर गई, लेकिन जमीन की रक्षा और शोषण के खिलाफ पूर्वजों का इतिहास संघर्ष भरा रहा है.

इसे भी पढ़ें-तथ्यों के आधार पर किया था स्थानीय नियोजन नीति का विरोध, जल्द तैयार होगी नई नियोजन नीति : डॉ. रामेश्वर उरांव


आदिवासियों के हितों की रक्षा के लिए सीएनटी-एसपीटी कानून
डॉ. रामेश्वर उरांव ने कहा कि आदिवासियों के हितों की रक्षा को लेकर बनाए गए सीएनटी-एसपीटी कानून में भी छेड़छाड़ की कोशिश की गई, लेकिन इतिहास का चक्र एक बार फिर घूमा है, एक बार राज्य में आदिवासियों-मूलवासियों का शासन बना है. हेमंत सरकार में किसी को भी डरने की कोई जरुरत नहीं है, सरकार किसी के प्रति विद्वेष की भावना से काम नहीं करती बल्कि सभी वर्गों के विकास के लिए प्रतिबद्ध है, लेकिन आदिवासी-मूलवासी के जमीन पर नजर मत गड़ाईये.



सदियों से लोकतांत्रिक व्यवस्था कायम
वित्त मंत्री ने कहा कि झारखंड की संस्कृति, भाषा और जल, जंगल-जमीन की रक्षा हो सके, इसके लिए सदियों से लोकतांत्रिक व्यवस्था कायम रही है, आज भी पेसा कानून के माध्यम से महाराजा मदरा मुंडा के राज के समय से चली आ रही ग्रामसभा को मजबूत बनाए रखने की परंपरा का निर्वहन हो रहा है. इसके साथ ही उन्होंने महाराजा मदरा मुंडा की प्रतिमा अनावरण में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेने वाले सोमनाथ मुंडा के कार्यों की भी सराहना की. उन्होंने कहा हम अपने पूर्वजों का इतिहास पढ़ेंगे. हम रांची जिले में अलग-अलग जगहों पर महाराजा मदरा मुंडा की प्रतिमा भी लगाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details