झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

इंडिया इंटरनेशनल मेले में पहुंचे वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव, कहा- इससे सिर्फ आर्थिक नहीं सांस्कृतिक संबंधो को भी मिलती है मजबूती - Jharkhand news

रांची में इंडिया इंटरनेशनल फेयर आयोजित किया गया है. इस मेले में वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव पहुंचे. यहां उन्होंने ट्रेड फेयर की सराहना करते हुए कहा है कि इसे केवल आर्थिक दृष्टि से नहीं देखा जाना चाहिए. इस मेले से सांस्कृतिक संबंधों को भी मजबूती मिलती है.

Finance Minister Rameshwar Oraon at India International Fair
Finance Minister Rameshwar Oraon at India International Fair

By

Published : May 3, 2023, 8:33 PM IST

रांची:मोरहाबादी मैदान में चल रहे इंडिया इंटरनेशनल मेगा ट्रेड फेयर को देखने वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव पहुंचे. मंत्री के आगमन पर उनका स्वागत चैंबर अध्यक्ष किशोर मंत्री, महासचिव डॉ अभिषेक रामाधीन, उपाध्यक्ष आदित्य मल्होत्रा समेत अन्य लोगों के ने किया. इस दौरान डॉ रामेश्वर उरांव ने विभिन्न स्टाल में लगे उत्पादों को देखा और बाहर से आए स्टालधारकों से बातचीत भी की. इस अवसर पर वित्त मंत्री ने झारखंड चैंबर और जीएस मार्केटिंग एसोसियेट्स के प्रयासों की सरहाना करते हुए कहा कि ट्रेड फेयर से लोगों को नये उत्पादों को देखने और खरीदने का मौका मिलता है.

ये भी पढ़ें:झारखंड स्टार्टअप के क्षेत्र में नीचे से दूसरे पायदान पर, हमारा प्रयास अगले पांच साल में इसे ऊपर से दूसरे स्थान पर पहुंचाने का हो: राज्यपाल

8 मई तक इंडिया चलेगा इंटरनेशनल ट्रेड फेयर:मोरहाबादी मैदान में लगे इंडिया इंटरनेशनल ट्रेड फेयर 8 मई तक चलेगा. इस मेला को देखने बुधवार को भी लोगों की भीड़ लगी रही. मेला में लगे विभिन्न प्रकार के स्टॉल में अपनी मनपसंद चीजों की खरीदारी करते लोग देखे गए. ट्रेड फेयर में गारमेंटस, पंजाबी, राजस्थानी जूती, क्रॉकरी तथा घर की साज सजावट के सामान खासा आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. चैंबर अध्यक्ष किशोर मंत्री और महासचिव डॉ अभिषेक रामाधीन ने कहा कि मेला के प्रति लोगों का खासा आकर्षण है जिस वजह से लोग जमकर खरीदारी कर रहे हैं. ट्रेड फेयर में घरेलू सामान की खूब खरीदारी हो रही है. मौसम का भी साथ मिल रहा है. बेहतरीन मौसम होने के कारण फेयर में खरीदारी करने वालों की भीड़ हो रही है. यह उत्साहवर्धक है. स्टॉलधारक भी बिक्री से खुश नजर आ रहे हैं. वहीं, 3000 रुपये की खरीदारी पर निश्चित उपहार का लाभ लोग उठा रहे हैं.

विदेशी सामान बना मेला का आकर्षण:इंडिया इंटरनेशनल ट्रेड फेयर में लगे मलेशिया, इरान, सिंगापुर जैसे देशों के उत्पाद खासा आकर्षण के केंद्र बने हुए हैे. इन विदेशी सामानों में विभिन्न प्रकार के ड्रेस, ड्राय फ्रूट्स, घर के सजावट का सामान जैसी चीजों का डिमांड है. इसी तरह फर्नीचर से लेकर विभिन्न कलाकृति और फैंसी ड्रेस मैटिरियल्स मेला की शोभा बढ़ा रही है. झारखंड चैम्बर को उम्मीद है कि कोरोना की वजह से दो साल मेला आयोजित नहीं होने की कमी की भरपाई इस बार के मेला से हो जायेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details