झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड के वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव हुए कोरोना संक्रमित, मेडिका में कराए गए भर्ती - Rameshwar Oraon admits in Medica

झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सह वित्त मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव कोरोना संक्रमित हो गए हैं. सोमवार को उनका कोरोना टेस्ट कराया गया था. मंगलवार को आई इसकी रिपोर्ट में उन्हें संक्रमित बताया गया है.

Finance Minister of Jharkhand Rameshwar Oraon became corona infected
झारखंड के वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव हुए कोरोना संक्रमित

By

Published : Nov 10, 2020, 8:32 PM IST

रांची: झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सह वित्त मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव कोरोना संक्रमित हो गए हैं. कोरोना की जांच रिपोर्ट आने के बाद एहतियातन उन्हें मेडिका में भर्ती कराया गया है. इससे पहले सोमवार को ही उनकी कोविड-19 की जांच कराई गई थी, जिसकी रिपोर्ट आज मंगलवार को आई.

ये भी पढ़ें-सरना कोड के प्रस्ताव का संकल्प पारित, श्रम विभाग को मिला कौशल विकास, रिम्स में 100 सीटें बढ़ेंगी, बीएड के लिए 'नो' एग्जाम

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता आलोक कुमार दूबे ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजीटिव आई है. इस पर एहतियातन उन्हें देर शाम मेडिका अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां उनकी सेहत बिल्कुल ठीक है. उन्होंने प्रशंसकों को बताया कि चिंता करने की कोई बात नहीं है. उन्होंने अपील की कि ऐसे लोग जो पिछले दिनों उरांव के संपर्क में आए हैं, वे भी अपनी जांच करा लें. साथ ही उनके प्रशंसकों और पार्टी कार्यकर्ताओं से अनुरोध किया है कि ने अभी उनके व्यक्तिगत फोन पर संपर्क न करें. दूबे ने कहा कि वित्त मंत्री के स्वास्थ्य को लेकर रोजाना अपडेट जारी कर दिया जाएगा.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details