झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव ने लगवाया कोरोना का टीका, वैक्सीन लेने वाले हेमंत मंत्रिमंडल के पहले मंत्री बने - रांची में वित्त मंत्री

रांची में गुरुवार को वित्त मंत्री सह प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ. रामेश्वर उरांव ने कोरोना का टीका लगवाया. उन्होंने 60 साल की उम्र से ज्यादा के लोगों या गंभीर बीमारी से पीड़ित लोगों से भी बिना किसी झिझक के टीका लगवाने की अपील की. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के मंत्रिमंडल में डॉ. रामेश्वर उरांव कोरोना का टीका लेने वाले पहले मंत्री बन गये हैं.

finance minister dr. rameshwar oraon got vaccined in Ranchi
रांची में डॉ. रामेश्वर उरांव ने लगवाया कोरोना का टीका

By

Published : Mar 11, 2021, 1:47 PM IST

रांची: गुरुवार को वित्त मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव ने हिल व्यू हॉस्पिटल में कोविशिल्ड वैक्सीन का पहला डोज लिया. सिस्टर नीली रोज बरवा और सिस्टर निभा रानी ने इंजेक्शन लगाया. वहीं हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेटर संगीता राय ने पूरी प्रक्रिया का संचालन किया. सिस्टर नीली रोज बरवा और सिस्टर निभा रानी ने इंजेक्शन लगाया. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के मंत्रिमंडल में डॉ रामेश्वर उरांव कोरोना का टीका लेने वाले पहले मंत्री बन गये हैं.

टीका लगवाने की लोगों से अपील

वित्त मंत्री ने 60 वर्ष से ज्यादा उम्र के लोगों या गंभीर बीमारी से पीड़ित लोगों से भी बिना किसी झिझक के टीका लगवाने की अपील की. बताते चलें कि इससे पहले वो पिछले साल कोरोना संक्रमित भी हुए थे और बाद में उनकी रिपोर्ट निगेटिव आयी थी. कोविड-19 का टीका लेने के बाद कुछ देर तक अस्पताल में उन्हें ऑब्जर्वेशन के लिए रखा गया. बाद में उन्हें छुट्टी दे दी गयी. इस मौके पर उन्होंने कहा कि भारत में निर्मित कोरोना वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है. इसके लिए उन्होंने देश के वैज्ञानिकों को बधाई भी दी.

नागरिकों के स्वास्थ्य का ध्यान

उन्होंने कहा कि सरकार राज्य के हर नागरिकों के स्वास्थ्य को लेकर चिंतित हैं. अभी केंद्र सरकार की गाइडलाइन के मुताबिक कोरोना योद्धाओं और अधिक उम्र के नागरिकों और बीमारी से ग्रसित लोगों को टीका दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में कोविड-19 गाइडलाइन के अनुसार हर नागरिकों के बेहतर स्वास्थ्य और सुरक्षित जीवन को लेकर सरकार आवश्यक कदम उठाएगी. इसकी जानकारी प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता आलोक कुमार दूबे ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. रामेश्वर उरांव के हवाले से दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details