झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची में फाइनेंस कंपनी के निदेशक ने किया सुसाइड, फ्लैट से मिला शव - Finance company director case

रांची में फाइनेंस कंपनी के निदेशक ने सुसाइड कर लिया. उसका शव उसके फ्लैट में मिला. मौत की वजह का पता नहीं चल सका है, लेकिन डिप्रेशन की आशंका जताी जा रही है.

Finance company director commits suicide in Ranchi
रांची में फाइनेंस कंपनी के निदेशक ने किया सुसाइड

By

Published : Aug 3, 2022, 10:54 PM IST

रांचीः रांची में फाइनेंस कंपनी के निदेशक सह पार्टनर सुबीर शाह ने अपने ही घर में ही आत्महत्या कर ली. शाह का शव बुधवार को बरियातू के चेशायर होम रोड स्थित अपार्टमेंट के फ्लैट से बरामद किया गया है.

ये भी पढ़ें-पोते को बुरी लगी दादी की बात तो बुजुर्ग को उतारा मौत के घाट, ग्रामीणों ने आरोपी को पुलिस को सौंपा

सिवान के रहने वाले थे शाहः सुबीर शाह मूलरूप से सिवान के रहने वाले थे. रांची में वह चेशायर होम रोड स्थित एक अपार्टमेंट में रह रहे थे. घटना की जानकारी मिलने के बाद सदर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लिया. पंचनामा करने के बाद सुबीर का शव पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया गया. इस मामले में कंपनी के पार्टनर सौरभ कुमार के बयान पर यूडी केसे दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस को प्रारंभिक जांच में पता चला है कि सुबीर कुछ दिनों से तनाव में थे. तनाव के कारण वह बीते मंगलवार को कार्यालय तक नहीं गए थे. पुलिस ने शाह के परिजनों से संपर्क किया है, उनके रांची पहुचने पर उनसे पूछताछ की जाएगी.

एक दिन पहले पार्टनर के साथ की थी पूजाः पार्टनर सौरभ ने पुलिस को बताया कि एसएसओ फिनटेक कंपनी में वह, सुबीर व रंजीत कुमार पार्टनर हैं. सुबीर कंपनी में 50 प्रतिशत का, जबकि वह और रंजीत 25-25 प्रतिशत के पार्टनर हैं. बीते दो अगस्त को सुबीर लाइन टैंक रोड स्थित कंपनी के कार्यालय नहीं पहुंचे. फोन कर पूछने पर उन्होंने बताया था कि उनकी तबीयत ठीक नहीं है. शाम को उन्हें फोन कर कहा कि उन्हें पूजा करने के लिए मंदिर जाना है.

इसके बाद वह, सुबीर, रंजीत, कर्मचारी गौरव कुमार और संतोष कुमार सभी एक गाड़ी में रिंग रोड स्थित एक आश्रम में पूजा करने के लिए चले गए. रात में लौटने के बाद उन्हें उनके अपार्टमेंट के गेट के पास छोड़कर सभी अपने-अपने घर लौट गए. बुधवार की सुबह जब उनका फोन नहीं लगा, तब रंजीत उनके फ्लैट गया. काफी देर तक आवाज लगाी, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस की टीम मौके पर पहुंची, तब कमरे का दरवाजा खोला गया. यहां सुबीर का शव मिला.

ABOUT THE AUTHOR

...view details